• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इजराइल के भीषण हमलों के सामने हमास ने टेके घुटने, बोला-बंद करो युद्ध हम सारे बंधक छोड़ने को तैयार

हमास ने 45 दिन के युद्धविराम के बदले 10 बंधकों की रिहाई के इजराइली प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, पूर्ण युद्धविराम की शर्त रखी।
featured-img

हमास और इजराइल के बीच काफी समय से जंग चल रही है। इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। हमास ने इजराइल के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें 45 दिन के युद्धविराम के बदले 10 बंधकों की रिहाई की बात कही गई थी।

हमास की वार्ता टीम के प्रमुख खलील अल-हया ने साफ कहा है कि वो आंशिक समझौते नहीं मानेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर युद्ध पूरी तरह से खत्म होता है, तो हमास सभी बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है।

हमास के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने भी यही बात दोहराई कि उनकी मांग सिर्फ संघर्षविराम की नहीं, बल्कि एक ऐसे समझौते की है जिसमें गाजा में जंग पूरी तरह से खत्म हो और बदले में इजराइली बंधकों के साथ-साथ इजराइल की जेलों में बंद फिलिस्तीनियों की भी अदला-बदली हो सके।

हमास ने घुटने टेके 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हया ने कहा है कि उनका समूह गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए बाकी बचे सभी बंधकों को रिहा करने को तैयार है। टेलीविजन पर दिए गए एक भाषण में खलील अल-हया ने बताया कि हमास अब किसी भी अंतरिम या अस्थायी समझौते के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमास ऐसे किसी भी समझौते पर बातचीत करने को तैयार है जिसमें सभी बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की तय संख्या को छोड़ा जाए।

हमास ने क्या शर्तें रखी?

हम बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं – ऐसा कहना है खलील अल-हया का। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे समझौते पर बातचीत शुरू करना चाहते हैं जिसमें सभी बंदियों की रिहाई हो और इजरायल के कब्जे में जो हमारे कैदी हैं, उनकी संख्या तय की जाए।

अल-हया ने यह भी कहा कि अगर इजरायली सरकार युद्ध खत्म करने, गाजा से पूरी तरह हटने और वहां फिर से निर्माण की इजाजत देने पर तैयार हो जाती है, तो इजरायली बंधकों को छोड़ा जा सकता है।

युद्ध में कई लोगों की गई जान 

हमास ने 19 जनवरी को शुरू हुए युद्धविराम के दौरान 38 बंधकों को रिहा कर दिया था। इसके बाद मार्च में इजरायली सेना ने गाजा पर ज़मीनी और हवाई हमले शुरू कर दिए। इजराइल का कहना है कि जब तक उनके पास मौजूद 59 बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक हमले जारी रहेंगे। वहीं हमास का कहना है कि वह बंधकों की रिहाई तभी करेगा जब युद्ध खत्म करने का कोई ठोस समझौता हो। साथ ही उसने हथियार डालने की मांग को भी ठुकरा दिया है।

गुरुवार को गाजा पट्टी में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 32 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। नॉर्थ गाजा के जबालिया इलाके में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर हुए हमले में 6 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हो गए। इजराइल का दावा है कि वह हमास के एक कमांड सेंटर को निशाना बना रहा था।

इजराइल और हमास के बीच ये जंग 7 अक्टूबर 2023 से चल रही है। गाजा के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अब तक 51,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इस जंग में अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज