नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जानिए गाजा के दर्द की कहानी, नर्क जैसी ज़िंदगी जीने को मजबूर लोग

गाजा में लगातार बमबारी और आपूर्ति की कमी से लाखों लोग भूख से त्रस्त, फिर भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा
04:30 PM Nov 22, 2024 IST | Vyom Tiwari

Gaza humanitarian crisis: इजरायल और हमास के बीच पिछले एक साल से चल रहे युद्ध ने गाजा पट्टी को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया है। इस संघर्ष में अब तक 44,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं। गाजा में भोजन, पानी और दवाओं की भारी कमी है, जिससे वहां के निवासियों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।

गाजा में मानवीय संकट

Gaza humanitarian crisis: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक 44,056 लोग मारे गए हैं और 1,04,268 घायल हुए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हालांकि इजरायली सेना का दावा है कि उसने 17,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।

युद्ध के कारण गाजा की 90% आबादी विस्थापित हो गई है। लाखों लोग अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं, जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। भोजन, पानी और दवाओं की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, गाजा में तीन-चौथाई आबादी भोजन सहायता पर निर्भर है।

भूक की वजह से सो नहीं पाते 

गाजा के एक कैंप में रह रही यास्मीन ईद की जिंदगी भूख और संघर्ष से घिरी है। वह कहती हैं, "मेरी बेटियां भूख से इतनी परेशान हैं कि वे सो भी नहीं पातीं।" यास्मीन अब तक पांच बार अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो चुकी हैं। फिलहाल, वे मध्य गाजा के ऐसे इलाके में रहती हैं, जहां सहायता समूह मुश्किल से ही पहुँच पाते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि हालात जल्द ही एक बड़े अकाल का रूप ले सकते हैं। यास्मीन, जो अब देर अल-बलाह के भीड़भाड़ वाले और गंदगी से भरे एक शिविर में शरण लिए हुए हैं, उन लाखों लोगों में शामिल हैं जिनकी जिंदगी जंग ने तहस-नहस कर दी है।

स्थानीय बेकरी, जो उनके इलाके के लोगों का सहारा थी, पिछले हफ्ते पांच दिनों तक बंद रही। इसके चलते ब्रेड के एक बैग की कीमत 13 डॉलर से भी ज्यादा हो गई है।

यास्मीन के पति हानी कहते हैं, "हम जो कुछ सह रहे हैं, उसके बारे में बोलना भी मेरे लिए मुश्किल है। मुझे शर्म आती है यह कहते हुए कि मैं अपने परिवार के लिए आटा तक नहीं ला सकता।"

मानवीय सहायता पर रोक

इजरायल द्वारा लगाई गई नाकेबंदी के कारण गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना मुश्किल हो गया है। अगस्त 2024 में औसतन केवल 69 सहायता ट्रक प्रतिदिन गाजा पहुंच पाए, जबकि पिछले साल यह संख्या 500 थी। इसके परिणामस्वरूप:

- गाजा में आवश्यक खाद्य सहायता का 83% नहीं पहुंच पा रहा है

- इंसुलिन की 65% और रक्त आपूर्ति की आधी मात्रा उपलब्ध नहीं है

- स्वच्छता संबंधी वस्तुओं की उपलब्धता 85% तक कम हो गई है

- केवल 1,500 अस्पताल बेड कार्यरत हैं, जो पहले से ही 3,500 थे

शांति की उम्मीद कम

हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय युद्धविराम के लिए प्रयासरत है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। हमास ने कहा है कि बिना युद्ध समाप्त किए कोई बंधक रिहाई नहीं होगी। दूसरी ओर, इजरायल हमास को पूरी तरह खत्म करने पर अड़ा हुआ है।

अमेरिका ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युद्धविराम के प्रस्ताव पर वीटो किया है। इससे शांति की उम्मीदें और कम हो गई हैं। उधर लेबनान में भी हिजबुल्ला के साथ इजरायल का तनाव भी बढ़ रहा है।

 

Tags :
Gaza food shortageGaza humanitarian crisisGazaUnderAttackIsrael vs Hamas updatesIsrael-Hamas conflict 2024IsraelHamasConflictIsraelVsHamasWar in the Middle Eastइजरायल बनाम हमास ताजा खबरेंइजरायल_हमास_ताजा_अपडेटइजरायल-हमास युद्धगाजा में खाने की कमीगाजा में मानवीय संकटगाजा_संघर्षमध्य पूर्व में युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article