नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कनाडा ने गोल्डी बराड़ का नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट से हटाया, जानें इसके पीछे की वजह

कनाडा ने अपनी वांछित सूची से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम हटा दिया है। गोल्डी, जिस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई अपराधों का आरोप है, वर्तमान में कनाडा में रह रहा है।
02:36 PM Oct 25, 2024 IST | Vibhav Shukla
कनाडा की मोस्ट वांटेड लिस्ट से गोल्डी बराड़ बाहर

Gangster Goldie Brar Name Removed from Wanted List: कनाडा ने हाल ही में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम अपनी वांछित सूची से हटा दिया है। इस बात की जानकारी भारत के पूर्व दूत संजय वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि भारत ने गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम कनाडाई अधिकारियों के साथ साझा किए थे, जिन्हें पहले वांछित सूची में रखा गया था। लेकिन अब गोल्डी का नाम अचानक इस सूची से गायब हो गया है।

क्या बोले संजय वर्मा ?

संजय वर्मा ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या गलत थी और इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "निज्जर हमारे लिए एक आतंकवादी था, लेकिन किसी भी लोकतांत्रिक और कानून के शासन वाले देश में जो भी न्यायेतर हो, वह गलत है।" वर्मा ने ये भी कहा कि गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था और भारत की तरफ से उसे वांछित सूची में डाला गया था, लेकिन अब वह सूची से गायब हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या गोल्डी को गिरफ्तार किया गया है या फिर वह अब वांछित नहीं है।

 कौन है गोल्डी बराड़?

गोल्डी बराड़, जिनका असली नाम सतविंदर सिंह है, पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का निवासी है। उनका जन्म 1994 में हुआ था और उनके पिता पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे। गोल्डी की आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद हुई थी, जिसमें यूथ कांग्रेस लीडर गुरलाल पहलवान का नाम सामने आया था। इसके बाद गोल्डी ने गुरलाल पहलवान की हत्या करवा दी और 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी की।

गोल्डी बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में अपनी गतिविधियों को चला रहा है। उसे A कैटेगरी का गैंगस्टर माना जाता है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। गोल्डी पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश, और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप हैं।

गोल्डी और लॉरेंस बिश्नोई का संबंध

गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है, जो वर्तमान में गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। गोल्डी कनाडा से बैठकर लॉरेंस के गैंग का संचालन करता है। पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने गोल्डी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, और वह 16 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है।

गोल्डी बराड़ के ठिकाने बदलने की खबरें भी आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, उसके खिलाफ कनाडा में जानलेवा हमले की आशंका के चलते उसने अपना ठिकाना बदला है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, गोल्डी अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में Fresno शहर में एक सुरक्षित स्थान पर रह रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वह एक सेफ हाउस में छिपा हुआ है और अपने अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का उपयोग कर रहा है।

हाल ही में इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गोल्डी बराड़ ने कनाडा में रहते हुए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की गई थी, क्योंकि दोनों कॉलेज के समय से मित्र हैं।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गोल्डी का था हाथ 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी के हिरासत में लिए जाने की अफवाहें भी आई थीं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले की पुष्टि की थी कि अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भारतीय एजेंसियों से बातचीत की थी। हालांकि, बाद में यह महज एक अफवाह साबित हुई, जिसके बाद विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए।

इस साल अप्रैल में, गोल्डी बराड़ ने रूस में एक शख्स की बेरहमी से हत्या करने का दावा किया था। उसने पोस्ट में कहा कि उसने अपने गैंग के एक मुखबिर की हत्या कर दी, जिसने उसकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी थी।

 

ये भी पढ़ें-

सलमान खान के लिए खौफ का दूसरा नाम कैसे बना लॉरेंस बिश्नोई? जानें हिरण कांड से सिद्दीकी मर्डर तक की पूरी कहानी

बाबा सिद्धीकी हत्याकांड: बदला लेने की कहानी, चौथे कातिल ने 9 साल की उम्र में रखा था अपराध की दुनिया में कदम

बिश्नोई समाज के 29 नियम, 9 को सलमान ने तोड़ा: जानें इस पंथ की पूरी कहानी

दोस्त की मौत के बाद सलमान ने उठाया बड़ा कदम, दुबई से मंगवाई स्पेशल कार

क्या है लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम? जानें कैसे एक कॉलेज स्टूडेंट बन गया 'डॉन नंबर1'

कॉलेज का 'हीरो' कैसे बन गया अपराध की दुनिया का 'शहंशाह'? दर्दनाक है लॉरेंस बिश्नोई की लव स्टोरी

Tags :
CanadaCriminal GangGoldie BrarindiaInterpolLawrence Bishnoi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article