नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिकी कंपनी का धमाकेदार ऑफर, अब बॉस को बिना डरे सुना सकेंगे खरी-खोटी!

कर्मचारियों के लिए अनोखी सेवा, कंपनी का एजेंट जाकर बॉस को डांटेगा और गालियां देगा, पहचान रहेगी गुप्त
10:28 AM Nov 20, 2024 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका में एक नई कंपनी ने कर्मचारियों के लिए अजीबोगरीब सेवा शुरू की है। इस कंपनी की मदद से कोई भी कर्मचारी अपने बॉस पर गुस्सा निकाल सकता है, वो भी बिना किसी डर के। कंपनी का एजेंट जाकर बॉस को खूब खरी-खोटी सुनाएगा और कर्मचारी की पहचान को गुप्त रखा जायेगा। इस अनोखी सेवा की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

कैसे काम करती है यह कंपनी?

OCDA नाम की इस कंपनी की स्थापना कैलिमर व्हाइट नाम के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन ने की है। कंपनी का दावा है कि वो बेहतर काम का माहौल बनाने के लिए काम कर रही है। कोई भी कर्मचारी जो अपने बॉस से नाराज है, वो इस कंपनी से संपर्क कर सकता है। कंपनी का एक एजेंट कर्मचारी के ऑफिस जाकर उसके बॉस को डांटेगा और गालियां देगा। इस दौरान कर्मचारी की पहचान गुप्त रखी जाती है।

दरसल, कंपनी के एजेंट को एक स्क्रिप्ट दी जाती है, जिसमें कर्मचारी के द्वारा बताई गई शिकायतें लिखी होती हैं। एजेंट बॉस के केबिन में जाकर चिल्ला-चिल्लाकर ये शिकायतें बताता है और इस दौरान गालियों का इस्तेमाल करना कंपनी की सख्त नीति है। जिन इलाकों में ये सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां फोन से ही बॉस को खूब लताड़ लगाई जाती है।

टिकटॉक वीडियो से चला कंपनी का पता 

इस कंपनी की चर्चा तब शुरू हुई जब टिकटॉक पर 'द फीडस्की' नाम के एक यूजर ने इसके बारे में वीडियो बनाया। इस वीडियो को अब तक 94 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कंपनी खुद भी अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे वीडियो डालती है, जिसमें उनके एजेंट बॉस को डांटते हुए दिखाई देते हैं।

एक वीडियो में कंपनी के एजेंट को मिस्टर एलजे नाम के एक बॉस को डांटते हुए दिखाया गया है। एजेंट कहता है, "मैं पिछले 17 साल से काम कर रहा हूं, फिर भी आप मुझे पेड लीव नहीं देते। इन्वेंट्री की हालत खराब है, मोल्डिंग सेक्शन में पंखा तक नहीं है। नए कर्मचारियों को पुराने से ज्यादा सैलरी दे रहे हो।"

कंपनी कर रही है भर्तियां

OCDA कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार नए एजेंट्स की भर्ती कर रही है। लेकिन नौकरी पाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। उम्मीदवार को अकेले रहने वाला होना चाहिए, उसके माता-पिता को अक्सर गाली देने की आदत होनी चाहिए और वो दिखने में बदसूरत नहीं होना चाहिए।

इस अनोखी सेवा की चर्चा सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि चीन में भी खूब हो रही है। कई चीनी नागरिकों ने मांग की है कि इस सेवा को चीन में भी शुरू किया जाए। एक चीनी नागरिक ने कहा, "मुझे इसकी तुरंत जरूरत है, इसे चीन में भी लाओ।"

इस तरह की सेवा शुरू करने वाली OCDA दुनिया की पहली कंपनी है। हालांकि इसकी कानूनी स्थिति अभी साफ नहीं है। कई लोगों का मानना है कि इस तरह की सेवा से ऑफिस का माहौल बिगड़ सकता है। वहीं कुछ लोग इसे कर्मचारियों के लिए अच्छा मौका मान रहे हैं।

 

Tags :
AmericaFearless workplace conversationsOCDA कंपनीSpeak freely at workWorkplace freedomअजीब सेवाअमेरिकाऑफिस में बोलने की आज़ादीबॉस को जवाब देने का तरीकाबॉस पर गुस्सा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article