फ्रांस-अल्जीरिया के बीच बढ़ रही टेंशन, राष्ट्रपति मैक्रों ने अपने 12 राजनयिकों को बुलाया वापस
फ्रांस और अल्जीरिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा कदम सामने आया है। फ्रांस ने अल्जीरिया के 12 राजनयिक अधिकारियों को देश से बाहर निकाल दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि यह कार्रवाई अल्जीरिया की ओर से उठाए गए एक फैसले के जवाब में की गई है। दरअसल, सोमवार को अल्जीरिया ने फ्रांस के 12 अधिकारियों को निष्कासित कर दिया था।
गौरतलब है कि कभी अल्जीरिया, फ्रांस का उपनिवेश हुआ करता था। लेकिन हाल के समय में दोनों देशों के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है।
फ्रांस ने अल्जीरिया से अपने राजदूत को क्यों बुलाया वापस?
अल्जीरिया ने कहा है कि वो फ्रांस में काम कर रहे अपने 12 अधिकारियों को वापस बुला रहा है। ये अधिकारी अल्जीरियाई वाणिज्य दूतावास और फ्रांस में फैले उसके राजनयिक नेटवर्क में तैनात थे। साथ ही, अल्जीयर्स में मौजूद फ्रांसीसी राजदूत को भी फिलहाल परामर्श के लिए बुलाया गया है।
अल्जीरिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ये कदम उस घटना के जवाब में उठाया गया है, जिसमें फ्रांस में अल्जीरियाई वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को अपहरण से जुड़ी जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
फ्रांस-अल्जीरिया के बीच तनाव का कारण
फ्रांस और अल्जीरिया के रिश्ते काफी समय से उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। लेकिन पिछले साल हालात तब और बिगड़ गए जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पश्चिमी सहारा को लेकर मोरक्को का पक्ष लिया, जिससे अल्जीरिया नाराज़ हो गया। हालांकि, पिछले हफ्ते फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा कि अब दोनों देशों के बीच रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।