नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका में 4 दिनों के अंदर चौथी बार हुई गोलीबारी, वाशिंगटन डी.सी. में हुई फायरिंग में 4 लोग घायल

अमेरिका में हमलों का दौर लगातार जारी है. अब एक बार फिर से वाशिंगटन डी.सी. में एक फायरिंग के दौरान 4 लोग घायल हुए हैं. 4 दिनों के अंदर ये चौथा हमला है.
12:05 PM Jan 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan
अमेरिका में एक बार फिर हुई गोलाबारी।

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ रही हैं। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में 4 दिनों से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दरअसल अमेरिका के वाशिंगटन में बीते गुरुवार की शाम को हुई गोलीबारी में चार से पांच लोग घायल हुये हैं। इस घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी

बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी. के नॉर्थईस्ट क्षेत्र में बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे गोलाबारी की घटनाएं हुई हैं। जिसमें तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गये हैं। WUSA9 की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि हमले के बाद सभी पीड़ित होश में थे। बता दें कि यह गोलीबारी नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर स्थित हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के पास हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान या हमलवारों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

हमले में नहीं हुई किसी की मौत

बता दें कि अच्छी बात ये थी कि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (एमपीडी) के मुताबिक हमले के बाद सभी पीड़ित होश में थे और सांस ले रहे थे। ये हमला ऐसी जगह पर हुआ है, जो वाशिंगटन डी.सी का पॉश इलाका कहलाता है. लोकल मीडिया के मीडिया के मुताबिक घायल पीड़ितों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जबकि दो घायल खुद ही पास के अस्पताल में चले गये थे। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की स्थिति अभी स्थिर है।

हमलवारों की तलाश जारी

इस हमले को लेकर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि ये इलाका भीड़भाड़ वाला है, लेकिन अभी इस जगह को खाली करा लिया गया है। WUSA9 की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की है, ना ही संदिग्धों या उद्देश्यों के बारे में कोई जानकारी दी है।

अमेरिका में चार दिनों के अंदर चौथा हमला

अमेरिका में चार दिनों के अंदर 4 हमलों से लोग दहशत में आ चुके हैं। बता दें कि इससे पहले न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि जिस नाइट क्लब में यह घटना हुई, उसका नाम अमजूरा नाइट क्लब है। वहीं अमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर एक ड्राइवर तड़के में अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था। इतना ही नहीं उनपर गोलीबारी भी की थी, इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हुए थे। हालांकि हमलावर ट्रक ड्राइवर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। हमलवार की पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई थी। वहीं इस घटना के कुछ घंटों बाद ही लासवेगस में ट्रप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 7 घायल हैं।

ये भी पढ़ें:अब माता-पिता की अनुमति के बिना बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट, सरकार जल्द ला रही ये नियम

Tags :
4 people injured in firing in Washington D.C.Americafiring in New Orleans city of Americafiring in Washington D.C.firing incidents in America for 4 daysfiring incidents increased in AmericaFourth shooting in America within 4 daysindiscriminate firing in a night club in Queensmany people injured in firing in AmericaNEW YORKअमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में गोलाबारीअमेरिका के वाशिंगटन डी.सी. में गोलाबारीअमेरिका में 4 दिनों के अंदर चौथी बार हुई गोलीबारीअमेरिका में 4 दिनों से लगातार गोलीबारी की घटनाएंअमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ीअमेरिका में गोलीबारी में कई लोग घायलन्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारीवाशिंगटन डी.सी. में फायरिंग में 4 लोग घायल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article