नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को निमंत्रण, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 20 जनवरी को शपथ ग्रहण है। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शामिल होंगे।
11:58 AM Jan 12, 2025 IST | Girijansh Gopalan
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री जयशंकर।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। बता दें कि उनके शपथ में शामिल होने के लिए दुनियाभर के नेता पहुंच रहे हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक भारत की तरफ से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर खबर आई थी कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी उसमें शामिल होंगे। लेकिन अब जानकारी के मुताबिक भारत की तरफ से विदेशमंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दरअसल ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत सरकार का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे। विदेश मंत्री इस दौरान ट्रंप प्रशासन के सभी नए निर्वाचित अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि “ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।“ इसके अलावा मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण में दुनियाभर के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

20 जनवरी को ट्रंप लेंगे शपथ

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप मे शपथ लेंगे। बता दें कि इस बार ट्रंप प्रशासन में इस बार भी भारतीय मूल के कई लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी 2025 के दिन डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उस दिन शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:जल्द हो सकती है ड्रोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, क्या रुक जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

Tags :
20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार लेंगे शपथAmerica's newly elected President Donald Trump will take oath as President for the second time on January 20big news about Donald Trump's swearing-inDonald Trump took oathForeign Minister Dr. S Jaishankar swearing-in ceremonyForeign Minister S Jaishankar was present in Trump's swearing-inIndia's PM Narendra ModiRussian President Putin in Trump's oaththese leaders were present in Trump's oathUS President's swearing-in on January 20अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपट्रंप के शपथ में ये नेता मौजूदट्रंप के शपथ में रूस के राष्ट्रपति पुतिनडोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर बड़ीडोनाल्ड ट्रंप ने लिया शपथभारत के पीएम नरेंद्र मोदीविदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण में मौजदूविदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article