नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में फिर चली गोलियां, 2 की हुई मौत 5 घायल, संदिग्ध फीनिक्स इकनेर हुआ गिरफ्तार

फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में गुरुवार को अचानक फायरिंग हुई। आरोपी फीनिक्स इकनेर गिरफ्तार, दो की मौत और पांच घायल हुए।
08:54 AM Apr 18, 2025 IST | Vyom Tiwari

गुरुवार दोपहर को फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में अचानक फायरिंग हो गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई और हर तरफ डर का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए संदिग्ध का नाम फीनिक्स इकनेर है, जिसकी उम्र 20 साल है। हैरानी की बात ये है कि फीनिक्स, लियोन काउंटी के शेरिफ डिप्टी का बेटा है और वह शेरिफ ऑफिस की युवा सलाहकार टीम का भी हिस्सा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, फीनिक्स ने फायरिंग में अपनी मां की बंदूक का इस्तेमाल किया था। ये हथियार तल्हासी के एफएसयू कैंपस में मौके पर ही बरामद कर लिया गया।

इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

फायरिंग की आवाज से मची अफरा-तफरी 

दोपहर के वक्त कैंपस के स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग में अचानक गोलियों की आवाजें गूंज उठीं। आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। माहौल एकदम अफरा-तफरी वाला हो गया।

हालात बिगड़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत कैंपस को लॉकडाउन कर दिया। पुलिस और सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और सभी छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ को किसी सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई। गोलियों की वजह से यूनिवर्सिटी की सभी क्लास और बाकी के सारे प्रोग्राम भी रोक दिए गए हैं।

कौन है संदिग्ध फीनिक्स इकनेर?

फीनिक्स इकनेर, जो एफएसयू का एक एक्टिव स्टूडेंट है, उसके बारे में शेरिफ वॉल्ट मैकनील ने बताया कि वो अपनी मां की पिस्तौल लेकर कैंपस आया था। उसके पास एक और बंदूक भी मिली है, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि उसने उस हथियार का इस्तेमाल किया या नहीं।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने बताया कि इकनेर ने शुरुआत में एक राइफल जैसे दिखने वाले हथियार का इस्तेमाल किया था और फिर बाद में पिस्तौल निकाली।\

पहले भी हुई है यूनिवर्सिटी में फायरिंग

पिछले कुछ सालों में यूनिवर्सिटी कैंपसों में हुई गोलीबारी की घटनाएं काफी दर्दनाक रही हैं। 2007 में वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई एक भयानक घटना में एक हमलावर ने 32 लोगों को मार डाला और 23 अन्य लोग घायल हो गए।

इसके बाद 2023 में भी दो कॉलेजों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग में तीन छात्रों की जान चली गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए। वहीं, नेवादा यूनिवर्सिटी, लास वेगास में हुई एक दूसरी घटना में, पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध की मौत हो गई, लेकिन उससे पहले यूनिवर्सिटी के तीन सदस्यों की जान चली गई।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Florida State University shootingFSU campus attackPhoenix Ickner newsUS university shootingअमेरिका कैंपस शूटआउटफ्लोरिडा गोलीकांडयूनिवर्सिटी फायरिंगशेरिफ का बेटा हमलावर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article