• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दुनिया में पहली बार के अजीबों-गरीब Sperm Race होने वाली है, जिसे लाइव टेलीकास्ट भी किया जायेगा

अमेरिका में एक अनोखा इवेंट होने वाला है, जिसमें दो असली शुक्राणु एक माइक्रो ट्रैक पर दौड़ लगाएंगे, लाइव कमेंट्री और सट्टे के साथ।
featured-img

दुनिया की पहली "स्पर्म रेस" 2025 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में होने जा रही है। ये अनोखी रेस 25 अप्रैल को हॉलीवुड पैलेडियम में होगी। खास बात ये है कि इस रेस में इंसानों के दो असली शुक्राणु हिस्सा लेंगे।

रेस के लिए एक 20 सेंटीमीटर लंबा माइक्रोस्कोपिक ट्रैक तैयार किया गया है, जो बिल्कुल महिला की प्रजनन प्रणाली जैसा दिखता है।

इस इवेंट का मकसद सिर्फ मस्ती या अजीबोगरीब चीजें दिखाना नहीं है, बल्कि एक गंभीर मुद्दे को सामने लाना है। दरअसल, पिछले 50 सालों में पुरुषों की फर्टिलिटी यानी प्रजनन क्षमता में बड़ी गिरावट आई है। रिसर्च के मुताबिक, स्पर्म काउंट में 50% से ज्यादा की कमी देखी गई है।

अब इस स्पर्म रेस के जरिए उसी मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की जा रही है।

इस अनोखी रेस को लाइव देख सकेंगे 

स्पर्म रेस 2025 एक दिलचस्प और अलग तरह का इवेंट होने वाला है, जिसे लोग लाइव देख सकेंगे। इसमें खास बात ये है कि रेस को माइक्रोस्कोप और एचडी कैमरों के ज़रिए लाइव रिकॉर्ड किया जाएगा। करीब 4000 लोग वहां बैठकर इस रेस का मज़ा ले पाएंगे।

इस इवेंट में लाइव कमेंट्री होगी, डेटा का एनालिसिस दिखाया जाएगा और रिप्ले भी चलेंगे – बिल्कुल किसी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की तरह। इतना ही नहीं, दर्शक अपने पसंदीदा स्पर्म सैंपल पर दांव भी लगा सकेंगे।

इस आयोजन का मकसद है कि लोग पुरुषों की हेल्थ और फर्टिलिटी के बारे में खुलकर बात करें। अक्सर ये बातें दबकर रह जाती हैं। इस इवेंट को आयोजित कर रही कंपनी “Sperm Racing” के को-फाउंडर एरिक झू का कहना है कि जैसे लोग किसी खेल के लिए खुद को तैयार करते हैं, वैसे ही अपनी सेहत के लिए भी तैयारी करनी चाहिए।

20 सेमी का होगा ट्रैक 

एक कंपनी ने स्पर्म रेस का आयोजन किया है, जिसके लिए 20 सेंटीमीटर लंबा एक खास ट्रैक तैयार किया गया है। इस ट्रैक पर 0.5 मिलीमीटर लंबाई वाले स्पर्म को दौड़ाया जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, स्पर्म आमतौर पर लगभग 5 मिलीमीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चलते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पूरी रेस को पूरा करने में करीब 40 मिनट का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज