नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा को लेकर फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान, कहा – ‘मुझे नहीं पता क्या हो रहा है वहां’

बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने इसके बारे में नहीं सुना है, मुझे नहीं पता है।
04:17 PM Dec 07, 2024 IST | Girijansh Gopalan
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में स्थिति अभी भी बिगड़ी हुई है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही वहां पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातर हमलों की खबर सामने आ रही है, इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है। लेकिन इस बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं है।

जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है। फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने इसके बारे में नहीं सुना है, मुझे नहीं पता, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि आपको इसके बारे में प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदूओं पर जारी हिंसा को लेकर फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर राजनीति तेज हो सकती है।

बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू संतों के साथ बांग्लादेश मुद्दे के खिलाफ रैली निकाली है। इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे मंदिरों और हिंदुओं के ऊपर जो हमले हो रहे हैं, उसे बंद किया जाना चाहिए और विश्व समुदाय बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करे ये ही हमारी मांग है। उनहोंने कहा कि जब तक हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बंद नहीं होता तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।

 

यूनुस सरकार ने की मुलाकात

इससे पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात करके अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की सटीक जानकारी मांगी थी।

बांग्लादेशी दूतावास तक निकलेगा विरोध मार्च

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों के खिलाफ 200 से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक संस्था के सदस्य अगले सप्ताह बांग्लादेशी दूतावास तक विरोध मार्च निकालेंगे। वहीं आरएसएस की दिल्ली इकाई के मीडिया एवं संचार विभाग के सह-प्रभारी रजनीश जिंदल ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली’ के बैनर तले बांग्लादेश दूतावास तक मार्च 10 दिसंबर को निकाला जाएगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है।

Tags :
Abdullah​​Bangladesh Embassycoup in BangladeshFarooq AbdullahHindus continue to be targeted in BangladeshIndia's neighbouring country BangladeshIndian embassyJKNC President Farooq Abdullahminorities targetedPM Modisheikh-hasinaStatement of JKNC President Farooq AbdullahViolence against Hindus continues in Bangladeshअंतरिम सरकारअल्पसंख्यकों को निशानाजेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लापीपीएम मोदीफारूक अब्दुल्लाबांग्लादेशबांग्लादेश दूतावासबांग्लादेश में तख्तापलटबांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशानाबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारभारतभारत के पड़ोसी देश बांग्लादेशभारतीय दूतावास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article