नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एलन मस्क के बचाव में क्यों आए नेतन्याहू, कही ये बात

एलन मस्क इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं, क्योंकि उन पर नाजी सैल्यूट करने और 'हेल टेस्ला' कहने के आरोप लगे हैं।
12:59 PM Jan 25, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस समारोह में अरबपति एलन मस्क ने एक विवादित हरकत कर दी, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। मस्क ने वहां नाजी सैल्यूट जैसा इशारा किया, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

इसके बाद, जर्मनी के बर्लिन-ब्रैंडेनबर्ग में उनकी कंपनी टेस्ला की गीगाफैक्ट्री में 'हेल टेस्ला' नाम की एक पहल पेश की गई। इस घटना के बाद मस्क पर यह आरोप लगने लगा कि वह नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर और उसकी विचारधारा की ओर इशारा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हिटलर के समर्थकों द्वारा 'हेल हिटलर' एक विशेष सैल्यूट के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, जो अब एक विवादास्पद प्रतीक बन चुका है।

एलन मस्क के बचाव आए बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एलन मस्क के नाजी सैल्यूट विवाद पर उनका समर्थन किया है। उन्होंने एलन मस्क को इजरायल का अच्छा दोस्त बताया और कहा कि टेस्ला के सीईओ ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद देश का दौरा किया था। मस्क ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन भी किया था। इस बारे में नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एलन मस्क पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह इजरायल के सच्चे और अच्छे दोस्त हैं।"

नेतन्याहू ने एलन मस्क की प्रशंसा में कही ये बात

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि एलन मस्क ने 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद इजरायल का दौरा किया था। इस हमले में हमास के आतंकवादियों ने यहूदियों पर ऐसा अत्याचार किया, जिसे होलोकॉस्ट के बाद सबसे भयानक बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का खुलकर समर्थन किया है, खासकर उन आतंकियों और शासनों के खिलाफ जो यहूदी राज्य को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए नेतन्याहू ने मस्क का धन्यवाद किया।

इस बीच, एलन मस्क ने अपनी तुलना नाजियों से किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "कट्टरपंथी वामपंथी इतने परेशान हो गए हैं कि उन्हें हमास की तारीफ करने में व्यस्त दिन से वक्त निकालकर मुझे नाजी कहना पड़ा।"

 

यह भी पढ़े:

NSA डोभाल के बाद अब विदेश सचिव जायेंगे चीन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सऊदी अरब ने दिया भारतीयों को तोहफा, जानें सलमान के विज़न 2030 से भारत को क्या होगा फ़ायदा

Tags :
Benjamin NetanyahuElon MuskElon Musk Hitler comparisonElon Musk Nazi saluteHitler saluteIsrael hamas conflictNazi salute controversyNetanyahu supports Elon MuskTesla and IsraelTesla CEO newsTesla GigafactoryTesla Gigafactory controversyइजरायल हमास संघर्षएलन मस्कएलन मस्क नाजी सैल्यूटटेस्ला गीगाफैक्ट्रीटेस्ला विवादटेस्ला सीईओ खबरनाजी सैल्यूट विवादनेतन्याहू ने मस्क का समर्थनबेंजामिन नेतन्याहूमस्क और इजरायलहिटलर तुलना विवादहिटलर सैल्यूट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article