• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जल्द भारत आएंगे एलन मस्क, AI-टेक्नोलॉजी को लेकर हो सकते हैं बड़े समझौते

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
featured-img

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क जल्द ही भारत का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि एक सोशल मीडिया पोस्ट में की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे इस साल के अंत तक भारत आएंगे। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद सामने आई है, जिससे दोनों देशों के बीच तकनीकी और नवाचार आधारित सहयोग की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं।

X पर ट्वीट कर दी जानकारी

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए बेहद उत्साहित हूं।” उनके इस ट्वीट ने न सिर्फ भारत में टेस्ला लॉन्च की चर्चा को और हवा दी है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि मस्क भारत को अपने लिए एक रणनीतिक बाजार के रूप में देख रहे हैं।

मोदी-मस्क बातचीत में क्या हुआ खास?

प्रधानमंत्री मोदी ने भी मस्क से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में हुई पिछली मुलाकात की बातों को आगे बढ़ाया और तकनीक, नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस एक्सप्लोरेशन जैसे विषयों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

भारत में टेस्ला की दस्तक अब दूर नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला ने मुंबई और दिल्ली में शोरूम खोलने के लिए जगह किराए पर ले ली है। ऐसे में मस्क का भारत दौरा न सिर्फ औपचारिक होगा, बल्कि टेस्ला की एंट्री और संभावित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की घोषणा का भी बड़ा अवसर बन सकता है।

Elon Musk Modi Meeting

तकनीक, स्पेस और AI पर होगा बड़ा फोकस

एलन मस्क और पीएम मोदी की बातचीत महज कारोबारी नहीं, बल्कि भविष्य की टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च और क्लीन एनर्जी जैसे गंभीर और दूरदर्शी विषयों पर केंद्रित रही। दोनों नेताओं ने AI, उद्यमिता, गवर्नेंस और इनोवेशन में गहरे सहयोग की संभावनाएं तलाशने की बात कही। फरवरी में हुई मुलाकात में मस्क के साथ उनके बच्चे भी थे। प्रधानमंत्री ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “एलन मस्क और उनके परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने जीवन और भविष्य को प्रभावित करने वाले कई विषयों पर खुलकर बातचीत की।”

क्या मायने हैं भारत के लिए?

एलन मस्क का भारत आना सिर्फ एक कारोबारी दौरा नहीं होगा, बल्कि ये भारत के लिए एक वैश्विक तकनीकी पावरहाउस के साथ सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत है। मस्क के आने से भारत में कई आमूलचूल परिवर्तन हो सकते हैं जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से विस्तार करेगा, भारत में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को वैश्विक मान्यता मिलेगी एवं स्पेस और AI के क्षेत्र में नई साझेदारियां बन सकती हैं जो भारत को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने की राह दिखा सकती है।

यह भी पढ़ें:

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी X, अनलॉफुल कॉन्टेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप को चुनौती

America: एलन मस्क ने रद्द करवा दी अमेरिका की सीक्रेट मीटिंग ! व्हाइट हाउस में क्या हुआ?

मोदी-मस्क फोन कॉल के बाद बढ़ी उम्मीदें, क्या भारत में दौड़ेगी टेस्ला? जानिए पूरी कहानी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज