• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ताजीकिस्तान में एक दिन के अंदर दो बार आया भूकंप, 6.1 मापी गई तीव्रता

ताजिकिस्तान में रविवार को फिर से भूकंप आया। 24 घंटे में दूसरी बार धरती हिली। लोग डरे हुए हैं, नुकसान की जानकारी नहीं है।
featured-img

रविवार सुबह ताजिकिस्तान में एक बार फिर तेज भूकंप आया। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर देश के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

ये भूकंप पिछले 24 घंटे में दूसरी बार आया है। इससे पहले शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी। शनिवार का भूकंप अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के पास आया था।

फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। शनिवार को भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। लेकिन रविवार को भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने की वजह से झटके तेज महसूस हुए। दो दिनों में बार-बार भूकंप आने से लोगों के बीच डर का माहौल है।

शनिवार को भी आये थे भूकंप 

शनिवार दोपहर को भारत और आस-पास के कई देशों में ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत के कश्मीर इलाके में कंपन हुआ, वहीं पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी धरती हिली। भूकंप की तीव्रता अलग-अलग जगहों पर 4.0 से लेकर 6.0 तक दर्ज की गई।

ताजिकिस्तान और पाकिस्तान में झटके काफी तेज थे, जबकि टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी 6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके अगले दिन, रविवार को ताजिकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप महसूस किया गया।

पाकिस्तान में शनिवार को दोपहर करीब 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी बताया गया। पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। इस्लामाबाद, अटक, चकवाल समेत पंजाब के कई शहरों में झटके महसूस हुए। वहीं KPK के पेशावर, मर्दन, मोहम्मंद और शबकदर जैसे इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए।

लगातार डोल रही है  धरती

पिछले कुछ दिनों से एशिया के कई देशों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। 28 मार्च को म्यांमार में एक जबरदस्त भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई थी। इस भूकंप ने म्यांमार समेत आसपास के इलाकों में काफी तबाही मचाई। कई जगहों पर जान-माल का नुकसान हुआ और लोग डर के साये में आ गए। इस बड़े झटके के बाद से लगातार धरती कांप रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज