नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली शूटआउट की जिम्मेदारी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए शूटऑउट की सारी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। इसको लेकर रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
12:15 PM Dec 24, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अमेरिका में हुए शूटऑउट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। जी हां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब कनाडा के बाद अमेरिका में हमले को अंजाम दिया है। दरअसल अभी हाल ही में कैलिफोर्निया में शूटआउट हुआ था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंग रोहित गोदारा ने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। माना जा रहा है कि कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग अपनी जगह बना रहे हैं।

अमेरिका में शूटआउट

अमेरिका में अभी हाल ही में शूटआउट हुआ था। दरअसल कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई के बाहर सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई थी। इस हत्या बाद किसी को पता नहीं चल रहा था कि आखिर इस शूटआउट का तार कहां से जुड़ा है। लेकिन अब गैंग से जुड़े रोहित गोदारा के सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है।

क्या अमेरिका में भी  लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इसकी वजह भी बताई है। गौरतलब है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए इस शूटआउट में स्टॉकटन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या की गई थी। हालांकि मरने वाला सुनील भी एक ड्रग्स तस्कर था, पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स की तस्करी में भी सुनील यादव का नाम शामिल था।

सोशल मीडिया पोस्ट में ली हमले की जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को... मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़... भाइयों जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन मैं मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिमेवारी हम लेते हैं। इन्होंने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है... और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो... सबका हिसाब होगा।

लॉरेंस गैंग ने एनकाउंटर का लिया बदला? 

रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर आगे लिखा कि भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की यूथ को नशे का आदि बनाया है। यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं, इनके ऊपर गुजरात में 300 केजी के ड्रग्स का पर्चा है। जब हमें पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है, तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया था। वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया था, यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा। हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं। यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बताकर हमारे भाइयों की पुलिस को सूचना देता था।” वहीं इस पोस्ट में गोदारा ने आगे चेतावनी देते हुए  लिखा है कि “हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें, तुम वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे।”

फर्जी पासपोर्ट पर गया था अमेरिका

जानकारी के मुताबिक मरने वाला सुनील यादव मूल रूप से अबोहर फाजिलक का रहने वाला था। इतना ही नहीं इससे पहले वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था। सुनील यादव का नाम बड़े ड्रग्स माफियों में शामिल था, जो इंटरनेशनल लेवल पर तस्करी का काम करता था।  वहीं राजस्थान पुलिस ने कुछ समय पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि सुनील यादव का एक कन्साइनमेंट कुछ साल पहले भारत में पकड़ा गया था, इसमें करीब 300 करोड़ रुपये का माल था। जिसके बाद सुनील यादव फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था, जानकारी के मुताबिक उसका यह पासपोर्ट राहुल नाम पर दिल्ली से बना था।

Tags :
AmericaCaliforniaCanadacrimecriminalgangGoldieindialawrence bishnoi gangRohitRohit Godaraअपराधीअमेरिकाकनाडाकैलिफोर्नियाक्राइमगैंगगोल्डीभारतरोहितरोहित गोदारालॉरेंस बिश्नोई गैंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article