नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Donald Trump on India Tariff: भारत पर टैरिफ लगाकर ही दम लेंगे ट्रंप, जानें अब क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को हाई टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली है।जानें इस बयान का भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर क्या असर पड़ेगा।
10:46 AM Feb 22, 2025 IST | Rohit Agrawal

Donald Trump on India Tariff: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने की बात दोहराई है। बता दें कि इस बार उन्होंने इस फैसले (Donald Trump on India Tariff) की कसम भी खा ली है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है और अब अमेरिका भी भारत पर जवाबी टैरिफ लगाएगा। वहीं यह बयान तब आया है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें टैरिफ के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही गई थी। PM मोदी ने संकेत दिया था कि भारत जल्द ही इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगा, लेकिन इससे पहले ही ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की बात कह दी।

'अमेरिका को निष्पक्ष बनाना है मकसद': डोनाल्ड ट्रंप

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब निष्पक्ष व्यापार नीति अपनाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी या देश, चाहे वह भारत हो या चीन, अगर अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं, तो अमेरिका भी उन पर जवाबी शुल्क लगाएगा। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका अब इस स्थिति को और बर्दाश्त नहीं करेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि पहले भी उनकी सरकार ने इस फैसले (Donald Trump on India Tariff)  पर योजना बना ली थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लागू नहीं किया जा सका।

मोदी-ट्रंप बैठक के बावजूद अमेरिका का सख्त रुख

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें व्यापार समझौतों पर बातचीत हुई। इस दौरान PM मोदी ने अमेरिका के साथ व्यापार गतिरोध को दूर करने की बात कही थी। उन्होंने टैरिफ में ढील देने और व्यापार समझौतों पर बातचीत की पेशकश भी की थी। इस पर ट्रंप ने कहा था कि वे भारत के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए बातचीत पर सहमत हैं। हालांकि, इस बैठक के कुछ ही दिनों बाद ट्रंप ने यह साफ कर दिया कि अमेरिका भारत पर जवाबी टैरिफ लगाएगा और भारत की व्यापार नीतियों में बदलाव न होने पर अमेरिका सख्त कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के ख़ास Kash Patel बने FBI के नए डायरेक्टर, जानिए भारत से इनका क्या नाता?

भारत के व्यापारिक माहौल पर फिर उठाए सवाल

डोनाल्ड ट्रंप पहले भी भारत के व्यापारिक माहौल पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत में व्यापार करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि वहां दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ हैं। उन्होंने हार्ले-डेविडसन बाइक्स का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे अमेरिकी कंपनियों को ऊंचे शुल्क की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रंप का मानना है कि भारतीय बाजार में प्रवेश करना कठिन है और वहां की नीतियां अमेरिकी कंपनियों के लिए अनुकूल नहीं हैं। इसके चलते कई अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश करने से बच रही हैं।

यह भी पढ़ें: USAID के 21 मिलियन डॉलर भारत को नहीं बांग्लादेश को मिले थे? क्या उन्हीं रुपयों से हुआ था बांग्लादेश में तख्तापलट

भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर मंडराते बादल

डोनाल्ड ट्रंप के इस सख्त रुख के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर इसका क्या असर पड़ेगा? अगर ट्रंप अपना यही रुख जारी रखते हैं, तो भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जा सकते हैं, जिससे अमेरिका से आयात होने वाले उत्पाद महंगे हो सकते हैं। वहीं भारत भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता और समझौतों पर असर पड़ सकता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस पर (Donald Trump on India Tariff) क्या प्रतिक्रिया देता है। अब सवाल यह है कि क्या दोनों देशों के बीच कोई नया व्यापार समझौता हो पाएगा या आने वाले समय में व्यापार संबंधों में और खटास देखने को मिलेगी।

Tags :
Donald Trump India TariffModi-Trump meetingReciprocal tariff policyTrump on Indian TradeUS-India Trade RelationsUS-India Trade War

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article