Trump meets Meloni:'आप जैसा कोई नहीं, मगर...' इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को क्या बोले ट्रम्प?
Donald Trump meets Georgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अहम बैठक की। (Donald Trump meets Georgia Meloni) इस खास मुलाकात में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बात हुई, तो ट्रम्प ने मेलोनी की जमकर तारीफ भी की। हालांकि तारीफ सुनने के बाद मेलोनी ने कहा कि वह यहां डील करने आई हैं। इस पर ट्रम्प ने मेलोनी को काफी दिलचस्प जवाब दिया।
'आप जैसा दुनिया में कोई नहीं'
अमेरिका की ओर यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने और इसे 90 दिन के लिए निलंबित कर दिए जाने के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। इस खास मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने टैरिफ सहित कई मुद्दों पर बात की। वहीं सबसे खास बात यह रही कि इस बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ करते दिखे। उन्होंने मेलोनी को कहा कि आप जैसा दुनिया में कोई नहीं है।
'मेलोनी ने पूरे यूरोप में हलचल मचाई'
ट्रम्प ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मेलोनी को बहुत पसंद करते हैं। ट्रम्प ने कहा कि मेलोनी बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। वह इटली में बेहतरीन काम कर रही हैं। ट्रम्प ने मेलोनी को महान प्रधानमंत्री बताया और कहा कि मेलोनी ने पूरे यूरोप में हलचल मचा रखी है। उनके पास अद्भुत प्रतिभा है, मैं उन्हें शुरुआती दिनों से जानता हूं।
'...मगर डील में जल्दबाजी नहीं'
इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के दौरान टैरिफ को लेकर भी बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह यहां डील करने आई हैं। तो डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उनकी इस बात का बड़े दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। ट्रम्प ने कहा कि मेलोनी इटली में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आप जैसा दुनिया में कोई नहीं। मगर इसके साथ ही ट्रम्प ने कहा कि वह फिलहाल यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को खत्म करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते।
ट्रम्प ने स्वीकारा रोम आने का निमंत्रण
अमेरिका ने यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। हालांकि ट्रम्प ने राहत देते हुए इसे 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। इस बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की अमेरिकी राष्ट्रपति से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। मेलोनी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि वह पश्चिमी देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं। उन्होंने ट्रम्प को रोम आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे ट्रम्प ने स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: America: एलन मस्क ने रद्द करवा दी अमेरिका की सीक्रेट मीटिंग ! व्हाइट हाउस में क्या हुआ?
यह भी पढ़ें: चीन पर नरम पड़े ट्रंप के सुर, बातचीत को तैयार, बोले ‘मैं नहीं चाहता लोग सामान खरीदना ही बंद कर दें’