नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका में मतदान से पहले आखिरी रैली में नाचे डोनाल्ड ट्रंप, अपनी तुलना पूर्व राष्ट्रपति लिंकन से की

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिली रैली में खुद की तुलना देश के पहले राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से कर डाली। रैली के अंत में अमेरिका के फेमस पॉप सॉन्ग YMCA पर जमकर डांस भी किया।
04:51 PM Nov 05, 2024 IST | Shiwani Singh

आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव ( us election date 2024) है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनान के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है। वोटिंग शुरु होने से पहले मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिली रैली में खुद की तुलना देश के पहले राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से कर डाली। वहीं रैली के अंत में अमेरिका के फेमस पॉप सॉन्ग YMCA पर जमकर डांस किया।

ट्रंप ने अपनी तुलना अब्राहम लिंकन से की

बता दें कि मंगलवार को अमेरिका में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। ट्रंप ने मिशिगन में अपनी आखिरी रैली करते हुए लगभग 2 घंटे बिना रुके बोलते रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी तुलना अमेरिका का पहले राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से की और खुद को उनके समकक्ष बताया। अपनी अंतिम रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी असली प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नहीं बल्कि 'दुष्ट डेमोक्रेट प्रणाली' थी।

आखिरी रैली में जमकर नाचे डोनाल्ड ट्रंप

वहीं रैली खत्म करने के बाद ट्रंप ने मंच से निचे उतर कर वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए अमेरिका के फेमस पॉप सॉन्ग YMCA पर जमकर डांस किया।

At his final rally — which ended after 2 AM in Michigan — President Donald J. Trump ends the night with his famous dance:

🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/8thBMB5zVc

— Conservative War Machine (@WarMachineRR) November 5, 2024

 

पहले भी कई बार कर चुके अब्राहम लिंकन से तुलना

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद की तुलना अब्राहम लिंकन से की हो। पिछले महीने एक चुनावी रैली में ट्रंप ने कहा था कि वह अमेरिका के ऑलटाइम फेवरेट प्रेसिडेंट हैं। इस दौरान उन्होंने खुद को लिंकन और जॉर्ज वॉशिंगटन से भी बेहतर बताया था।

कब आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे?

आज 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। भारतीय समय के मुताबिक आज मंगलवार शाम 4 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरु हो गई है, जो बुधवार सुबह 6 बजे तक चलेगी। इस बार का चुनाव काफी रोमांचक माना जा रहा है। इस चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कई लोगों तो ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं ये चुनाव टाई ना हो जाए।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे ( us election results 2024) भी एक दो दिन देर से आने की बात सामने आई है। नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद वह अगले साल जनवरी 2025 से पदभार संभालेगा।

ये भी पढ़ेंः

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान, कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु में लगे पोस्टर

क्या है अमेरिकी चुनावों की प्रक्रिया, EVM या बैलेट? जानिए कैसे होती है वोटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप या हैरिस, कौन जीतेगा? सर्वे और सट्टा बाजार, दोनों कह रहे हैं अलग-अलग कहानियां

Tags :
america election resultAmerica Preseident Electionamerican election results date 2024american election results timeamerican president election votingDonald Trumpdonald trupm danceelection results usaKamala Harrisnovember 5us election date 2024us election liveus election results 2024us elections 2024 results dateus presidential election 2024 result dateus result datewho won us electionsअमेरिका चुनाव परिणामअमेरिका चुनाव रिजल्टअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024कमला हैरिसडोनाल्ड ट्रंपडोनाल्ड ट्रंप डांस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article