नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

डोमिनिकन रिपब्लिक में कंसर्ट हॉल की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा, सिंगर रूबी पेरेज समेत 79 लोगों की मौत

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक बड़ा हादसा हो गया। ‘जेट सेट’ नाम के मशहूर नाइट क्लब की छत अचानक गिर गई।
02:58 PM Apr 09, 2025 IST | Vyom Tiwari

Dominican Nightclub Disaster: डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक नाइटक्लब की छत अचानक गिर गई। हादसे के वक्त क्लब में करीब 500 से 1000 लोग मौजूद थे।

छत गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कई लोग मलबे के नीचे दब गए। अब तक 79 लोगों की मौत की खबर है और 160 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घायलों को फौरन पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव टीमें लगातार मलबा हटाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं। तलाश अब भी जारी है।

मलबे में अभी भी फंसे हैं लोग 

आपातकालीन अभियान केंद्र के प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज का मानना है कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोग ज़िंदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम तब तक रुकेंगे नहीं जब तक हर एक इंसान को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लेते।"

अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। इसी हादसे में पूर्व मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल की भी जान चली गई है।

सिंगर रूबी पेरेज की हादसे में हुई मौत 

हादसा उस वक्त हुआ जब मशहूर मेरेंग्यू सिंगर रूबी पेरेज एक नाइटक्लब में परफॉर्म कर रहे थे। उनके मैनेजर एनरिक पॉलीनो के मुताबिक, यह कंसर्ट सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे शुरू हुआ था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन करीब एक घंटे बाद अचानक क्लब की छत गिर गई।

रूबी पेरेज भी उस वक्त मंच पर मौजूद थे। मैनेजर पॉलीनो ने बताया, "सब कुछ बहुत तेजी से हुआ। पहले तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। मैं किसी तरह एक कोने में जाकर खुद को बचा पाया।"हादसे के बाद पॉलीनो की शर्ट खून से भीग चुकी थी।

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने हादसे पर जताया दुख

डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने नाइटक्लब में हुए हादसे पर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा कि "जेट सेट नाइटक्लब में जो कुछ हुआ, उससे हमें बेहद दुख पहुंचा है। हम शुरुआत से ही हर पल इस घटना पर नजर रखे हुए हैं।"

राष्ट्रपति अबिनाडर खुद मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। उन्होंने उन लोगों से भी बात की जो अपने परिजनों को ढूंढ रहे थे। बचाव एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं ताकि घायलों को तुरंत मदद मिल सके।

हालांकि राष्ट्रपति ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। अभी तक यह पता नहीं चला है कि नाइटक्लब की छत गिरने की वजह क्या थी। जांच चल रही है।

 

यह भी पढ़े;

Tags :
breaking international newsDominican Nightclub DisasterDominican Republic newsDominican Republic nightclub collapseJet Set Club tragedymajor accident Santo Domingonightclub roof collapseOctavio DotelOctavio Dotel deadRuby Perez deathRuby Perez live performance deathSanto Domingo accidentअंतरराष्ट्रीय खबरेंजेट सेट क्लब हादसाडोमिनिकन क्लब हादसाडोमिनिकन रिपब्लिक हादसानाइटक्लब की छत गिरीनाइटक्लब छत गिरने की घटनामशहूर गायक की मौतरूबी पेरेज की मौतरूबी पेरेज लाइव शोसैंटो डोमिंगो क्लब दुर्घटनासैंटो डोमिंगो दुर्घटना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article