नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कनाडा के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ विमान हादसा, 3 की मौत 17 घायल

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि अभी यह बताना मुश्किल है कि विमान किस वजह से पलटा। हालांकि, संभव है कि खराब मौसम इसकी वजह हो सकता है।
12:18 PM Feb 18, 2025 IST | Vyom Tiwari

डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान सोमवार को कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पील पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने एक्स (Twitter) पर जानकारी दी कि मिनियापोलिस से आई डेल्टा की उड़ान के साथ यह घटना हुई। विमान में कुल 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे। डेल्टा एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर करीब 2:15 बजे हुई।

सौभाग्य से, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, हादसे के कारणों की जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, विमान में आग लगने और दुर्घटनाग्रस्त होने की वजहें अभी स्पष्ट नहीं हैं। जांच पूरी होने तक एयरपोर्ट के दो रनवे बंद रहेंगे।

डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश

टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बताया कि मिनियापोलिस से आ रहे डेल्टा एयरलाइंस के विमान की लैंडिंग के दौरान एक हादसा हुआ. एयरपोर्ट की आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति संभाल रही हैं. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की देखभाल की जा रही है.

ख़राब मौसम और बर्फ हो सकती है क्रैश का कारण 

उन्होंने कहा कि यह तय करना अभी जल्दबाजी होगी कि विमान पलटने की असली वजह क्या थी, लेकिन इसमें खराब मौसम का असर हो सकता है। कनाडा की मौसम विज्ञान सेवा के मुताबिक, एयरपोर्ट पर तेज बर्फबारी हो रही थी और हवाएं 51 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं। उस वक्त तापमान करीब -8.6 डिग्री सेल्सियस था।

फिलाडेल्फिया में मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत  

अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में 1 फरवरी को एक छोटा मेडिकल विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में सभी यात्री मेक्सिको के थे।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, लियरजेट 55 नाम का यह विमान शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ा, लेकिन सिर्फ 30 सेकंड बाद ही 6.4 किलोमीटर (4 मील) दूर जाकर क्रैश हो गया।

विमान कंपनी जेट रेस्क्यू के प्रवक्ता शाई गोल्ड ने बताया कि विमान एक बच्चे को इलाज के बाद फिलाडेल्फिया से घर वापस ले जा रहा था। फिलहाल, इस हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है।

प्लेन से टकराया था हेलीकाप्टर 

29 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी के पास एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री विमान और सेना के हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी 67 लोगों की जान चली गई। टक्कर के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए।

अमेरिकन एयरलाइंस का CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था। इसमें 64 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। वहीं, सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर में 3 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद प्लेन नदी में तीन टुकड़ों में बिखर गया।

जांच टीम को दोनों विमानों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) मिल गए हैं। यह हादसा वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुआ। अब विशेषज्ञ इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े:

कतर के अमीर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली, पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पहुंच किया स्वागत

Tags :
airplane crash newsaviation accidentCanada plane accidentDelta Airlines crashplane crash reasonsnowstorm impact on flightsToronto airport accidentएविएशन एक्सीडेंटकनाडा विमान हादसाटोरंटो हवाई हादसाडेल्टा एयरलाइंस क्रैशप्लेन क्रैश कारणबर्फबारी में उड़ान दुर्घटनाविमान दुर्घटना न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article