नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लेबनान पर इजरायल का कहर, हिजबुल्लाह के प्रवक्ता को बनाया निशाना

इजरायल ने बेरूत के केंद्रीय इलाके में किया हवाई हमला, हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद अफीफ समेत कई लोगों की मौत
11:37 AM Nov 18, 2024 IST | Vyom Tiwari
featuredImage featuredImage

Israel-Hezbollah war: रविवार को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के केंद्रीय इलाके में एक हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई। यह हमला बेरूत के रास अल-नबा इलाके में सीरियाई बाथ पार्टी के कार्यालय पर किया गया था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हुए हैं।

हिजबुल्लाह को बड़ा झटका

मोहम्मद अफीफ हिजबुल्लाह के मीडिया संबंध प्रमुख थे और संगठन के प्रमुख हसन नसरल्लाह के करीबी सहयोगियों में से एक थे। अफीफ लंबे समय से हिजबुल्लाह की मीडिया रणनीति का संचालन कर रहे थे और स्थानीय व विदेशी पत्रकारों को जानकारी प्रदान करते थे। उनकी मौत हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस हमले से पहले अफीफ ने 11 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इजरायली सेना लेबनान में कोई भी इलाका कब्जाने में असफल रही है और हिजबुल्लाह के पास लंबे समय तक लड़ाई जारी रखने के लिए पर्याप्त हथियार और संसाधन हैं।

तनाव में वृद्धि

इस हमले के बाद लेबनान में तनाव बढ़ गया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, मलबे से और लोगों के निकाले जाने की संभावना है। इजरायली सेना ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस बीच, गाजा पट्टी में भी इजरायली हमले जारी हैं। रविवार को इजरायली हवाई हमलों में 30 लोगों की मौत हो गई। ये हमले नुसेरात और बुरेज शरणार्थी शिविरों पर किए गए थे। इन हमलों में छह लोग मारे गए, जबकि गाजा के मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग पर किए गए एक हमले में दो लोगों की मौत हो गई।

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से सीमा पार गोलीबारी जारी है। सितंबर में इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी बमबारी शुरू की थी और बाद में लेबनान के दक्षिणी हिस्से में सैनिक भेजे थे। इस संघर्ष में अब तक 3,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

 

Tags :
BeirutAirstrikeIsrael and Lebanon warIsrael Hezbollah conflictLebanonTensionsMohammed Afif deathइजरायल हिजबुल्लाह संघर्षइजरायललेबनानयुद्धमोहम्मद अफीफ की मौतमोहम्मदअफीफमौत

ट्रेंडिंग खबरें