नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीरिया में हुआ तख्तापलट, विद्रोहियों ने किया कब्ज़ा; देश छोड़ भागे सीरियाई राष्ट्रपति बशर

सीरिया तख्तापलट न्यूज़: सीरिया में हुआ अफगानिस्तान जैसा हाल । विद्रोहियों ने सीरिया में तख्तापलट कर दिया है। सेना प्रमुख ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार का 50 साल पुराना सत्ता का दौर अब खत्म हो चुका है।
01:53 PM Dec 08, 2024 IST | Vyom Tiwari
Syria news सीरिया में अफगानिस्तान जैसा हाल

सीरिया में विद्रोहियों ने तख्तापलट कर दिया है। सेना के प्रमुख ने खुद यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद का 50 साल पुराना सत्तावादी शासन अब खत्म हो गया है। सेना ने बताया कि सीरियाई विद्रोही अब राजधानी दमिश्क तक पहुंच चुके हैं और उन्होंने वहां कब्जा करने में सफल हो गए है। इस घटना के बाद, राष्ट्रपति असद दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं।

राजधानी दमिश्क में घुस किया कब्जा

रॉयटर्स के मुताबिक दो विद्रोही ने बताया कि विद्रोही हमले के बाद दमिश्क अब असद के शासन से मुक्त हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही राज्य टेलीविजन पर इस बारे में पहला बयान दिखाया जाएगा। विद्रोहियों का कहना था कि वे बिना सेना की तैनाती के राजधानी में प्रवेश कर चुके हैं।

चौराहों पर लगे आज़ादी के नारे  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विद्रोहियों के नियंत्रण में आने के बाद, कारों और पैदल चलने वाले हजारों लोग दमिश्क के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा हुए। वहां उन्होंने असद परिवार के 50 साल के शासन से ‘आज़ादी’ के नारे लगाए। वहां की जनता ‘असद चला गया, सीरिया आजाद है’ जैसे नारे लगा रहे हैं। कई जगहों पर लोगों ने असद के पोस्टर फाड़ दिए हैं और विद्रोहियों का स्वागत कर रहे हैं।

PM ने सत्ता सौंपने का प्रस्ताव रखा  

राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद, सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाज़ी अल जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने यह प्रस्ताव रिकॉर्ड करके कहा कि वह देश में ही रहेंगे और सीरिया के लोग जिस नेता को चुनेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे।

कहां गायब हो गए राष्ट्रपति असद?

इस तेजी से बदलते हालात में राष्ट्रपति बशर अल-असद ने देश छोड़ने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद एक विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। उनके विमान को राम अल अंज इलाके में रडार से गायब होते देखा गया। यह स्थान कुसेर हवाई अड्डे से 21 किलोमीटर और शायरात हवाई अड्डे से 40 किलोमीटर दूर है। विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने घोषणा की है कि 8 दिसंबर, 2024 को सीरिया में एक काले युग का अंत और एक नए युग की शुरुआत हुई है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
2024 news2024 खबरेंAssad fleesAssad regime endsDamascus capturedDamascus freedomHTS announcementHTS SyriaHTS घोषणाHTS सीरियाnew era in SyriaSyria 2024Syria freedomsyria newsSyrian coupSyrian historySyrian rebellionSyrian rebelsSyrian revolutionअसद भागेअसद शासन समाप्तदमिश्क आज़ादीदमिश्क पर कब्जानई शुरुआतसीरिया 2024सीरिया आज़ादीसीरिया खबरसीरिया विद्रोहसीरियाई इतिहाससीरियाई क्रांतिसीरियाई विद्रोही

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article