नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन का Boeing को झटका, भारत के लिए बन सकता है मौका! एयर इंडिया कर सकती है बड़ी डील

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के बीच, चीन ने बोइंग विमान की डिलीवरी से इनकार कर दिया है। इससे भारत के लिए नए अवसर खुल गए हैं, एयर इंडिया कथित तौर पर 40 वाइड-बॉडी जेट खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।...
03:22 PM Apr 22, 2025 IST | Sunil Sharma

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के बीच, चीन ने बोइंग विमान की डिलीवरी से इनकार कर दिया है। इससे भारत के लिए नए अवसर खुल गए हैं, एयर इंडिया कथित तौर पर 40 वाइड-बॉडी जेट खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। जानिए इस भू-राजनीतिक मोड़ से भारत को क्या फ़ायदा हो सकता है।

भारत के लिए है बड़ा मौका

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर के बीच अब भारत को एक बड़ा मौका मिल सकता है। चीन ने अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग (Boeing) से एयरक्राफ्ट लेने से इनकार कर दिया है। ये वही विमान हैं, जो चीन की एयरलाइंस के लिए पूरी तरह तैयार किए गए थे। लेकिन अब चीन की ना के बाद भारत और मलेशिया जैसे देश इन विमानों को खरीदने की रेस में आगे आ सकते हैं।

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया बोइंग पर दिखा सकती है भरोसा

टाटा समूह के अधीन काम कर रही एयर इंडिया फिलहाल अपनी फ्लीट को मॉडर्न बनाने में जुटी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एयर इंडिया 30 से 40 वाइड-बॉडी जेट्स खरीदने की योजना पर काम कर रही है। बोइंग 777X और एयरबस A350 जैसे हाई-कैपेसिटी विमानों को लेकर बातचीत जारी है। खास बात ये है कि चीन की जगह अब वही तैयार विमान भारत को बेचे जा सकते हैं। यानी बिना ज्यादा इंतजार के एयर इंडिया को क्वालिटी एयरक्राफ्ट मिल सकते हैं – और अमेरिका को भी बोइंग के खड़े हुए विमानों का ग्राहक मिल जाएगा।

चीन ने क्यों रोकी बोइंग डील? जानिए टैरिफ वॉर की वजह

दरअसल, अमेरिका ने हाल ही में चीन से आयात पर 125% तक टैरिफ बढ़ा दिया है। जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों को लेकर सख्ती दिखाई है। इसका असर बोइंग डील पर पड़ा, और चीन की एयरलाइंस ने डिलीवरी लेने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि 10 बोइंग विमान उस वक्त डिलीवरी के लिए पूरी तरह तैयार थे। ऐसे में बोइंग के लिए बड़ा आर्थिक झटका हो सकता था, लेकिन भारत और मलेशिया की दिलचस्पी से कंपनी को राहत मिल सकती है।

भारत के लिए क्यों फायदेमंद साबित हो सकती है ये डील?

चीन द्वारा बोइंग विमानों की खरीद से इनकार किए जाने का दूसरे देशों को फायदा मिल सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार चीन और अमेरिका के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच भारत बोइंग विमानों की खरीद से बड़ा लाभ उठा सकता है। इससे भारत को 4 बड़े फायदे हो सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं-

काफी महंगे आते हैं बोइंग विमान

बोइंग विमान की कीमतें उसके मॉडल और कैपेसिटी पर निर्भर करती हैं। उदाहरण के लिए Boeing 737 MAX की कीमत 900 से 1100 करोड़ के बीच हो सकती है तो शॉर्ट-हॉल उड़ानों के लिए उपयुक्त है। इसी तरह Boeing 777 की कीमत 2500 से 3500 करोड़ के बीच, होती है यह 300-400 पैसेंजर्स की कैपेसिटी वाला होता है। मिड साइझ जेट Boeing 787 Dreamliner की लागत करीब 1700 से 2500 करोड़ रुपए है। इसी तरह नई तकनीक और अधिक कैपेसिटी वाले Boeing 777X की कीमत करीब 3000 से 4000 करोड़ रुपए तक होती है।

पेरिस एयर शो तक हो सकता है फाइनल फैसला

इस मेगा डील को लेकर सभी की नजरें अब पेरिस एयर शो (जून 2025) पर टिकी हैं, जहां Air India अपनी रणनीति का खुलासा कर सकती है। अगर समझौता होता है तो ये भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ हो सकता है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि चीन के इनकार से जो खाली जगह बनी है, उसे भरने के लिए भारत सामने आ सकता है। इससे न सिर्फ Air India की ताकत बढ़ेगी, बल्कि भारत को एक वैश्विक एविएशन हब बनने का रास्ता भी साफ़ होगा।

यह भी पढ़ें:

US China Tariff War: चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, पूरी दुनिया में बढ़ी टेंशन; जानिए वजह

Trump Tariffs: टैरिफ को लेकर बोले ट्रंप, बातचीत के दरवाजे खुले हैं लेकिन माननी होगी एक शर्त

America Terrif: वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर अमेरिकी टैरिफ ! क्या भारत का बिगाड़ेगा गणित ?

Tags :
AIR INDIA FLIGHTAIR-INDIAAmerica NewsBoeing Jet IndiaChina NewsIndia america relationIndia Boeing Buyindia china relationIndia NewsParis Air Show 2025Tariff War IndiaUS China RelationUS China Tariff War BoeingUS China Tariff War Boeing JetUS-China Tariff Warworld economyWorld Newsबोइंग जेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article