नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मोदी से प्रभावित चिली के राष्ट्रपति, बोले—ऐसे नेता दुनिया में कोई नहीं, हर कोई सुनता है इन्हें!

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने पीएम मोदी की डिप्लोमेसी की तारीफ की, कहा कि वे दुनिया के किसी भी नेता से खुलकर बात कर सकते हैं।
03:19 PM Apr 02, 2025 IST | Vyom Tiwari

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी को जियोपॉलिटिक्स (अंतरराष्ट्रीय राजनीति) में एक बड़ा खिलाड़ी बताया। बोरिक ने कहा कि मोदी के पास एक अनोखा प्रभाव है, जिसकी वजह से वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की, दोनों से खुलकर बातचीत कर सकते हैं।

राष्ट्रपति बोरिक ने यह बातें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सम्मान में दिए गए भोज के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने की क्षमता दुनिया में किसी और नेता के पास नहीं है। उनका यह बयान पीएम मोदी की पिछली यात्राओं को लेकर था—जब उन्होंने जुलाई में रूस में पुतिन से मुलाकात की थी और अगस्त में यूक्रेन जाकर जेलेंस्की से ऐतिहासिक मुलाकात की थी।

यह योग्यता हर नेता में नहीं होती: बोरिक

पीएम मोदी ने पहले भी पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है, जिसे दुनियाभर में सराहा गया था। जब वे यूक्रेन गए, तो उन्होंने शांति का संदेश दिया और बातचीत व कूटनीति पर जोर दिया। चिली के राष्ट्रपति बोरिक ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "आप दुनिया में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपकी खासियत यह है कि आप हर नेता से बात कर सकते हैं—चाहे वह पुतिन हों, ट्रंप, जेलेंस्की, यूरोपीय यूनियन के नेता, लैटिन अमेरिका के नेता या ईरान के राष्ट्रपति। यह योग्यता हर नेता में नहीं होती।"

भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक 1 से 5 अप्रैल तक अपने पहले भारत दौरे पर हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। इस यात्रा का मकसद भारत और चिली के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है। मंगलवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति बोरिक की मुलाकात हुई, जिसमें व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि लैटिन अमेरिका भारत का एक अहम मित्र और साझेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही भारत और चिली भौगोलिक रूप से दूर हों और हमारे बीच विशाल महासागर हों, लेकिन प्रकृति ने हमें कई समानताओं से जोड़ा है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Gabriel Boric praises ModiIndia Chile relationsIndia Latin America tradeModi diplomacyModi global leaderModi Putin Zelenskypm modi latest newsrussia ukraine warचिली के राष्ट्रपति मोदीपीएम मोदी ताजा खबरभारत चिली संबंधभारत लैटिन अमेरिका व्यापारमोदी कूटनीतिमोदी पुतिन जेलेंस्कीमोदी वैश्विक नेतारूस-यूक्रेन युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article