नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा हज वीजा, देश भर में सैकड़ों वीजा हुए रद्द

सऊदी प्रशासन की ओर से इस फैसले का कोई औपचारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह निर्णय भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया हो सकता है।
01:29 PM Apr 14, 2025 IST | Sunil Sharma

Haj Yatra 2025: सऊदी अरब सरकार ने इस बार हज यात्रा 2025 में एक बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव ने सैकड़ों भारतीय परिवारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। नए नियमों के अनुसार सऊदी अरब सरकार ने इस बार 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज वीजा देने से साफ इनकार कर दिया है। इस फैसले के चलते उत्तर प्रदेश के 18 बच्चों सहित देशभर के 291 बच्चों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।

क्यों लिया गया यह फैसला?

सऊदी प्रशासन की ओर से इस फैसले का कोई औपचारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह निर्णय भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया हो सकता है। बच्चों की देखभाल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर उनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती मानी जाती है। यही वजह हो सकती है कि इस बार उन्हें यात्रा में शामिल नहीं किया गया है।

यूपी के 13,748 यात्री हज के लिए तैयार

इस साल उत्तर प्रदेश से 13,748 श्रद्धालु हज यात्रा पर रवाना होंगे। हालांकि इनमें से जिन परिवारों में छोटे बच्चे शामिल थे, उन्हें अब अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, 12 साल से कम आयु वाले किसी भी बच्चे को वीजा (Haj Yatra 2025 Vista) नहीं मिलेगा। यूपी के 18 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने बच्चों के साथ आवेदन किया था, लेकिन अब उन्हें हज यात्रा की योजना में बदलाव करना होगा।

यात्रा रद्द करनी है तो 14 अप्रैल तक मौका है

राज्य हज कमेटी के सचिव एस.पी. तिवारी ने बताया कि जिन परिवारों ने अपने बच्चे के साथ हज के लिए आवेदन किया है, वे चाहें तो 14 अप्रैल तक ऑनलाइन या ‘हज सुविधा ऐप’ के माध्यम से यात्रा रद्द कर सकते हैं, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। लेकिन अगर कोई 14 अप्रैल के बाद यात्रा रद्द करता है तो नियमों के मुताबिक रिफंड से कुछ रकम काट ली जाएगी।

हज फ्लाइट्स 29 अप्रैल से होंगी शुरू

इस बार उत्तर प्रदेश से हज यात्री लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों को सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज (Haj Yatra 2025) हाउस में ठहराया जाएगा। इसके अलावा, यात्रियों को यात्रा से पहले 15 अप्रैल से दिमागी बुखार (मेनेसिंजाइटिस) का टीका भी दिया जाएगा। इस संबंध में हज कमेटी ने संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें:

Haj Yatra 2025: कितने लोग कर सकेंगे इस साल की हज यात्रा ? भारत सरकार ने दी जानकारी

Vibhajan Vibhishka Divas : बोले CM योगी- PAK का या तो भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए समाप्त होगा

Hajj yatra 2025 पर सउदी अरब ने जारी किए नए रुल, बच्चों पर बैन समेत तमाम नियम बदले

Tags :
haj yatra 2025haj yatra 2025 lucknowhaj yatra ban below 12 years old kidshaj yatra new ruleHajj 2025Hajj pilgrimage 2025Hajj pilgrims 2025Hajj quota India 2025Indian Hajj quotaSaudi Arabia Hajj quotaउत्तर प्रदेशभारतीय हज कोटा 2025लखनऊ न्यूजहज 2025हज यात्राहज यात्रा 2025हज यात्रा 2025 12 साल से बच्चों को वीजा नहीं

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article