नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन में ट्रंप की प्रवक्ता करोलिन लेविट क्यों बनी इंटरनेट सेंसेशन?

ट्रंप की प्रवक्ता करोलिन लेविट चीन के सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उनके जवाब देने के अंदाज़ से चीनी यूज़र्स प्रभावित हैं और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
01:19 PM Mar 13, 2025 IST | Vyom Tiwari

चीन और अमेरिका के रिश्ते हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं। कभी व्यापार को लेकर विवाद होता है, तो कभी सैन्य मामलों पर टकराव देखने को मिलता है। हाल ही में दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर फिर से तेज़ हो गया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगा दिया है, जिससे वैश्विक बाज़ार में हलचल मच गई है। लेकिन इस सियासी खींचतान के बीच चीन में एक दिलचस्प घटना घटी। ट्रंप की प्रवक्ता करोलिन लेविट चीन के सोशल मीडिया पर अचानक से छा गई हैं और इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।

कौन हैं करोलिन लेविट?

करोलिन लेविट, जो अब तक की सबसे कम उम्र की व्हाइट हाउस प्रेस सचिव हैं, अचानक चीन के इंटरनेट यूज़र्स के बीच चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह अमेरिकी पत्रकारों के मुश्किल सवालों का बेबाकी से जवाब देती और ट्रंप की नीतियों का समर्थन करती दिख रही हैं। उनका आत्मविश्वास और बेधड़क अंदाज लाखों चीनी यूज़र्स को पसंद आ रहा है।

करोलिन लेविट की चीन में क्यों बढ़ी लोकप्रियता 

लेविट की लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक अमेरिकी पत्रकार को शांत लेकिन सख्त अंदाज़ में जवाब देती दिखीं। यह वीडियो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर तेजी से फैल गया। वहाँ के लोगों को उनका आत्मविश्वास और तेज़ जवाब देने का अंदाज़ बहुत पसंद आया।

चीन में लोग उन्हें एक आत्मनिर्भर, पेशेवर और बुद्धिमान महिला के रूप में देख रहे हैं, जो अपने करियर और निजी जीवन में अच्छा संतुलन बनाए हुए हैं। कई लोग उनके व्यक्तित्व और रूप-रंग से भी प्रभावित हो रहे हैं।

करोलिन लेविट ने कही थी ये बात?

एक वीडियो में लेविट से पूछा गया कि क्या ट्रंप इस साल व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन डिनर में आएंगे। इस डिनर में मुख्य अतिथि कॉमेडियन एम्बर रफिन होंगी, जिन्होंने पहले ट्रंप की तुलना एक बच्चे से की थी। इस सवाल पर लेविट ने बिना गुस्से के, शांति से जवाब दिया, जिससे कई लोग प्रभावित हुए। कुछ लोगों का मानना है कि लेविट ट्रंप की विवादास्पद नीतियों का बड़े आत्मविश्वास के साथ बचाव कर रही हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Caroline Levitt trendingCaroline Levitt viral videoChina social media sensationTrump China trade warTrump press secretaryTrump spokesperson in Chinaviral video Weiboकरोलिन लेविट ट्रेंडिंगकरोलिन लेविट वायरल वीडियोचीन सोशल मीडिया सनसनीट्रंप की प्रवक्ता चीनट्रंप चीन व्यापार युद्धट्रंप प्रेस सचिववायरल वीडियो वीबो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article