नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नस्लवाद का शिकार हुआ एक और भारतीय, कनाडा में चाकू घोपकर कर दी हत्या

ओंटारियो के रॉकलैंड में भारतीय युवक धर्मेश कथीरिया की हत्या एक बुजुर्ग पड़ोसी ने चाकू मारकर कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार लिया है।
02:20 PM Apr 06, 2025 IST | Vyom Tiwari

कनाडा में भारतीयों के साथ होने वाली हिंसा की घटनाएं फिर से चिंता बढ़ा रही हैं। इस बार एक 27 साल के भारतीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना ओटावा के पास एक छोटे से कस्बे में शुक्रवार को हुई।

मारे गए युवक का नाम धर्मेश कथीरिया बताया जा रहा है, जो ओंटारियो के रॉकलैंड शहर में अपनी पत्नी के साथ रहता था। अभी तक कनाडा की पुलिस ने हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन धर्मेश के जानने वालों का कहना है कि हमला उस इमारत में रहने वाले एक बुजुर्ग पड़ोसी ने किया, जिसकी उम्र करीब 60 साल है।

जानकारी के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब धर्मेश बिल्डिंग के शेयर वॉशरूम से बाहर आ रहा था। पड़ोसी ने उस पर अचानक चाकू से वार कर दिया। आसपास के लोग बता रहे हैं कि यह वही व्यक्ति है जो पहले भी धर्मेश और उसकी पत्नी को नस्लभेदी और भारत विरोधी बातें कहता था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

इंटरनेशनल स्टूडेंट के तौर पर कनाडा गए थे 

भावनगर, गुजरात के रहने वाले कथीरिया साल 2019 में एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के तौर पर कनाडा आए थे। फिलहाल वो यहां वर्क परमिट पर रह रहे थे।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर एक वीडियो शेयर किया है, जो पुलिस द्वारा कथीरिया को हिरासत में लेने के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो में कथीरिया की पत्नी की आवाज़ सुनाई देती है, जो जोर-जोर से चिल्ला रही हैं।

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने हमले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसका नाम अभी मीडिया को नहीं बताया गया है। धर्मेश के परिवार की मदद के लिए चल रहे एक ऑनलाइन फंडरेज़र में लिखा गया, “हमारा दिल टूट गया है। हमारे प्यारे दोस्त धर्मेश की अचानक और दुखद मौत की खबर से हम सभी बहुत परेशान हैं। 4 अप्रैल, 2025 को एक पड़ोसी ने बिना किसी वजह के उस पर हमला किया। यह एक नफरत भरा और बेवजह हमला था, जिसने हमें धर्मेश से छीन लिया। इस हिंसा से उसका परिवार, दोस्त और पूरा समुदाय गहरे सदमे में है।”

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Canada hate crimeCanada news Indian immigranthate crime Canada IndianIndian immigrant attackedIndian immigrant Canada attackIndian student killed CanadaIndian student killed in CanadaIndian youth stabbed CanadaRockland murder IndianRockland Ontario murderकनाडा में चाकू हमलाकनाडा में नस्लभेदी हमलाकनाडा में भारतीय की हत्याकनाडा में भारतीय छात्र मर्डरधर्मेश कथीरिया हत्यानस्लभेदी हमला कनाडाभारतीय छात्र मर्डर कनाडाभारतीय युवक चाकू हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article