नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी, दो बांग्लादेशी डिपोर्ट, टूरिस्ट वीजा पर भारत आए 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी है। अभी तक पुलिस ने एक कपल के अलावा 11 अन्य नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
12:48 AM Jan 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan
दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करके उन्हें डिपोर्ट किया है।

राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने का अभियान जारी है। दिल्ली पुलिस के इस अभियान का मकसद अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उन्हें देश से निकालना है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करके उन्हें डिपोर्ट किया है। वहीं टूरिस्ट वीजा पर भारत आए 11 अन्य बांग्लादेशियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भारत सरकार अवैध बांग्लादेशियों को लेकर सख्त

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी हुई है। अंतरिम सरकार युनूस के कार्यकाल में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और टारगेट किलिंग का मामला देखने को मिला है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार के विरोध में भारत समेत दूसरे देशों में रहने वाले हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया है। वहीं भारत सरकार ने भी बांग्लादेश के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है।

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों का वेरिफिकेशन जारी

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए एक स्पेशल ड्राइव शुरू की है। जिसके तहत दिल्ली के सभी इलाकों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाकर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर रही है। अभी हाल ही में सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने एक स्पेशल ड्राइव के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें FRRO के जरिए बांग्लादेश डिपोर्ट किया है।

अवैध बांग्लादेशी के खिलाफ अभियान जारी

बता दें कि गिरफ्तार नागरिकों की पहचान लियाकत के तौर पर हुई है, वहीं दूसरे नागरिक की पहचान नसरीन के रूप में हुई है, जो लियाकत की पत्नी होने का दावा की है। ये दोनों गिरफ्तार नागरिक बांग्लादेश के बागेराघाट जिले के कालाकबाड़ी पोस्ट, मोरलोगंज के निवासी हैं। इसके अलावा पुलिस ने बीते 24 घंटे में 11 अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। ये सभी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी ये वापस बांग्लादेश नहीं गए थे। अब इन्हें भी पुलिस डिपोर्ट करने की तैयारी कर रही है।

अवैध तरीके से 2012 में आए थे भारत

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक 2012 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। दरअसल बीते 2 जनवरी 2025 को सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने श्मशान घाट रोड, ग्रीन पार्क पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूमते हुए लियाकत और नसरीन को पुलिस ने रोका था। वहीं जांच में उनके पास से कोई वैध पहचान पत्र या वीजा नहीं मिला था। जिसके बाद पूछताछ के दौरान उन्होंने कुबूला कि वो 2012 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे।

पुलिस ने बांग्लादेश किया डिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया है। बता दें कि राजधानी में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें:BPSC Protest: रेलवे ट्रैक पर बैठे पप्पू यादव के समर्थक, सांसद समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज

Tags :
11 Bangladeshis who came to India on tourist visa were arrestedBangladesh will deport them from Indiacampaign against Bangladeshis continues in Delhiidentification of Bangladeshi citizens living illegally in the capital Delhi continuesidentification of illegal Bangladeshi citizensTwo Bangladeshis caught in a special drive were deportedtwo Bangladeshis were deportedअवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचानटूरिस्ट वीजा पर भारत आए 11 बांग्लादेशी गिरफ्तारदिल्ली में बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारीदो बांग्लादेशियों को किया डिपोर्टभारत से डिपोर्ट करेंगे बांग्लादेशराजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान जारीस्पेशल ड्राइव में पकड़े गए दो बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article