• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

त्रिपुरा से कोलकाता जा रही बस पर बांग्लादेश में हमला, त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने दी चेतावनी

बांग्लादेश में भारतीय बस पर हमले की घटना से तनाव बढ़ा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'सुधर जाओ वरना भारत उचित कार्रवाई करेगा'
featured-img

Indo-bangladesh Bus attack: त्रिपुरा से कोलकाता जाने वाली इंडो-बांग्ला इंटरनेशनल बस को बांग्लादेश में निशाना बनाया गया है। इस घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के पीछे हैं, उन्हें सुधर जाना चाहिए, अन्यथा भारतीय अधिकारी उचित समय पर उचित कार्रवाई करेंगे।

बांग्लादेश में भारतीय बस पर हमला - क्या हुआ था?

हाल ही में त्रिपुरा से कोलकाता जा रही एक इंडो-बांग्ला इंटरनेशनल बस को बांग्लादेश में निशाना बनाया गया। यह बस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय बस सेवा का हिस्सा थी। बस पर हमले की यह घटना बांग्लादेश के भीतर हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने बस को निशाना बनाया। हालांकि इस हमले में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव पैदा कर दिया है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार सत्ता में है और वहां चुनावी माहौल है। ऐसे में यह घटना दोनों देशों के रिश्तों पर असर डाल सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री बस सेवा लंबे समय से चल रही है और यह दोनों देशों के बीच संपर्क का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की प्रतिक्रिया

इस घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘जो भी इस घटना के पीछे हैं, उन्हें सुधर जाना चाहिए। अगर वे नहीं सुधरते हैं, तो भारतीय अधिकारी उचित समय पर उचित कार्रवाई करेंगे।’ माणिक साहा की यह टिप्पणी बताती है कि भारत इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से ले रहा है।

माणिक साहा ने आगे कहा, ‘बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दोनों देशों के बीच के संबंधों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज