नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाक के ब्लूचिस्तान में चलती बस पर बम से हमला, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के तुर्बत में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) की बस पर बम से हमला हुआ है। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी बीएलए ने ली है।
12:13 AM Jan 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan
पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में चलती बस पर बम से हमला।

पाकिस्तान में एक बार फिर से हुए बम धमाके ने सबको चौंका कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान के तुर्बत में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) की बस पर बम से हमला हुआ है। इस हमले में बस कंडक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि ये बम धमाका इतना तेज हुआ था कि चलती बस आग के गोल में बदल गई थी।

बलूचिस्तान में चलती बस में बम धमाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान के तुर्बत में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) की बस पर बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 38 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि घायलों में एसएसपी सीरियस क्राइम विंग जोहैब मोहसिन और उनके परिवार के छह सदस्य भी शामिल हैं। बम विस्फोट के बाद इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

बीएलए ने बस पर हमले की ली जिम्मेदारी

बलूचिस्तान के तुर्बत में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने (बीएलए) ने ली है। वहीं इस हमले के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है। उन्होंने इस आतंकी हमले में लोगों की जान जाने पर दुख और खेद व्यक्त किया है।

बलूचिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

बता दें कि पाकिस्तान में हाल में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ी हैं। पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। पाकिस्तान में बीते साल 2024 में 444 आतंकवादी घटनाओं में कम से कम 685 कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है।

भारत ने कहा टी का मतलब टेररिज्म

गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार पर पलटवार था। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के साथ बेहतर रिश्तों की उम्मीद जताई थी। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को नई दिल्ली के साथ बेहतर रिश्ते बनाने की इच्छा जाहिर की थी। पाकिस्तानी मंत्री ने अपने बयान में अंग्रेजी की कहावत 'इट टेक्स टू टू टैंगो' का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इसका मतलब होता है कि एक हाथ से ताली नहीं बजती है। वहीं विदेश मंत्री इशाक डार के इसी बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा था कि इसमें प्रासंगिक शब्द 'टी' है जिसका मतलब होता है 'टेररिज्म' न कि 'टैंगो'।

ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं जगदीप सिंह, जिन्हें मिलती हैं दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी

Tags :
Balochistan Liberation Army took responsibility for the attackBLA took responsibility for the attack on the busBomb attack on a moving bus in BalochistanBomb attack on Frontier Corps (FC) bus in TurbatIndia responded to Pakistanterrorist attacks increased in Balochistanterrorist attacks increased in Pakistanतुर्बत में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) की बस पर बम से हमलापाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ेबलूचिस्तान में बढ़े आतंकी हमलेबलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारीबीएलए ने बस पर हमले की जिम्मेदारीब्लूचिस्तान में चलती बस पर बम से हमलाभारत ने पाकिस्तान को दिया जवाब

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article