नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान में चिकन पर महासंग्राम! शहबाज शरीफ सरकार के फैसले ने बिगाड़ा इफ्तार का मजा

पाकिस्तान में चिकन की कीमतों को लेकर महासंग्राम! शहबाज शरीफ सरकार के फैसले ने बिगाड़ा इफ्तार का मजा। जानें क्यों व्यापारी हड़ताल पर हैं।
07:09 AM Mar 07, 2025 IST | Girijansh Gopalan

पाकिस्तान में रमजान के पवित्र महीने के दौरान चिकन की कीमतों को लेकर बवाल मच गया है। शहबाज शरीफ सरकार ने चिकन की कीमत 400 रुपये प्रति किलो तय करने का आदेश जारी किया था, लेकिन इस फैसले ने हालात को और बिगाड़ दिया है। खुदरा दुकानदारों और पोल्ट्री विक्रेताओं ने सरकार के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मौजूदा बाजार दरों के हिसाब से उन्हें कम से कम 700 रुपये किलो की दर से मुर्गा बेचना पड़ेगा, तभी उन्हें कोई फायदा होगा। इसके विरोध में पोल्ट्री व्यापारी गुरुवार से देशभर में हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सरकार के फैसले पर व्यापारियों का गुस्सा

सिंध पोल्ट्री एंड रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राव मोहम्मद अफजल ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों का पालन खुद पोल्ट्री फार्म नहीं कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पोल्ट्री फार्म 490 रुपये किलो की दर से जिंदा मुर्गे की आपूर्ति कर रहे हैं, जबकि सरकार ने इसे 400 रुपये किलो पर रखने का आदेश दिया है। ऐसे में जब खुदरा विक्रेताओं को चिकन 780 रुपये प्रति किलो की लागत पर मिल रहा है, तो वे इसे 640 रुपये या उससे कम पर कैसे बेच सकते हैं?

फार्म मालिकों पर लगे आरोप

व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर भी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। अफजल ने कहा कि प्रशासन छोटे दुकानदारों पर भारी जुर्माने लगा रहा है, लेकिन पोल्ट्री फार्म मालिकों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने दावा किया कि बड़े पोल्ट्री व्यापारी जानबूझकर स्टॉक रोक रहे हैं ताकि कृत्रिम तरीके से बाजार में मुर्गे की कमी दिखाई जा सके और दाम बढ़ाए जा सकें।

पोल्ट्री विक्रेताओं की हड़ताल

इस विवाद को लेकर सिंध के पोल्ट्री विक्रेताओं ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार पोल्ट्री फार्म मालिकों को सरकारी दरों पर आपूर्ति के लिए मजबूर नहीं करती, तब तक चिकन की बिक्री बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस संकट का हल निकालना होगा, वरना यह आंदोलन पूरे पाकिस्तान में फैल सकता है।

जनता परेशान, इफ्तार का मजा किरकिरा

रमजान के दौरान चिकन की बढ़ती कीमतों से आम जनता पहले ही परेशान है। एक ओर सरकार सस्ती दरों पर चिकन बेचने का दावा कर रही है, वहीं बाजार में असलियत कुछ और ही है। कई शहरों में चिकन की कीमत 750 से 800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है।

हड़ताल से हालात और बिगड़ने की आशंका

पोल्ट्री कारोबारियों की हड़ताल से आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। अगर चिकन की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई, तो कीमतों में और इजाफा होने की आशंका है। सरकार अब तक इस मामले में कोई ठोस समाधान निकालने में नाकाम रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

सरकार के लिए बड़ी चुनौती

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शहबाज शरीफ सरकार इस संकट से कैसे निपटती है। क्या वह पोल्ट्री फार्म मालिकों पर सख्त कार्रवाई करेगी या खुदरा विक्रेताओं को राहत देने के लिए कीमतों में बदलाव करेगी? फिलहाल, पाकिस्तान में चिकन पर जारी यह महासंग्राम सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका! शरीफ ब्रदर्स को इस वजह से सता रहा सत्ता खोने का डर

Tags :
Chicken PriceEconomic CrisisInflationPakistanPoultry StrikePublic OutrageRamadanRetailersShehbaz SharifSindh Poultry Associationआर्थिक संकटखुदरा विक्रेताचिकन की कीमतपाकिस्तानपोल्ट्री हड़तालमुद्रास्फीतिरमजानशहबाज शरीफसार्वजनिक आक्रोशसिंध पोल्ट्री एसोसिएशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article