• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश: युनुस सरकार ने सिलेबस बदलने का लिया फैसला, किताबों से हटाए जाएंगे शेख हसीना के बयान

बांग्लादेश में जिन कक्षाओं की पाठ्यपुस्तको में बदलाव किया जा रहा है, उनमें से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन के भाषण और बयानों को भी हटाया जा रहा है।
featured-img

बांग्लादेश की सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव का फैलसा लिया है। राष्ट्रीय पाठयक्रम और पाठ्यपुस्तक बोर्ड के मुताबिक, बांग्लादेश की सरकार ने फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक वर्ष में पाठ्यपुस्तकों से ऐसी जानकारियों को हटाया जाएगा, जो ऐतिहासिक तथ्यों को काफी बढ़ा-चढ़ा कर दिखाती हैं। इसके अलावा ऐसी सामग्रियों को भी हटाया जाएगा जो किसी व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा महिमामंडित करती हो। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (sheikh hasina) की सरकार गिरने के बाद ही NCTB ने निर्णय लिया था कि साल 2025 में पाठ्यक्रम में बदलाव (bangladesh school syllabus change) किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पुराने पाठ्यक्रम के तहत क्लास 6 से 9 के पाठ्यपुस्तकों के अलावा क्लास 4 और 5 की सेलेबस की किताबों में आगामी शिक्षा वर्ष के लिए कुछ बदलाव किया जाएगा। वहीं क्लास 1 से 3 तक पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

शेख हसीना के भाषण और बयान को हटाया गया

जानकारी के अनुसार, जिन कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव किया जा रहा है, उनमें से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाषण और बयानों को भी हटाया जा रहा है। NCTB के सदस्य प्रोफेसर रॉबिउल कबीर चौधुरी ने बताया कि किताबों में संशोधन का काम जारी है, जिसे इस महीने के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। NCTB के एक सदस्य ने बांग्लादेशी मीडिया दैनिक स्टार को बताया कि जो पाठ्यपुस्तकें शेख हसीना सरकार के कार्यकाल में लिखी गई थीं, उनमें उनका भाषण और बयान भी शामिल था। इसके अलावा उन किताबों में अन्य अति-उत्थानकारी जानकारी भी दी गई थी। मौजूदा बांग्लादेश की सरकार ने हमे पाठ्यपुस्तकों से इन सामग्रिओं तो हटाने का निर्देश दिया है।

muhammad yunus and sheikh hasina

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन पुस्तकों में हसीना को नायक की तरह बताया गया उन्हें भी हटा दिया जाएगा। इसके अलावा बांगबंधु शेख मुजीबर्रहमान और जियाउर रहमान को उनके राष्ट्रीय योगदानों के लिए सम्मान दिया जाएगा। नए पाठ्यपुस्तकों से गलत और विकृत इतिहास को हटा दिया जाएगा।

बदले जाएंगे किताबों के कवर पेज

NCTB के अध्यक्ष प्रोफेसर ए.के.एम रिजाजुल हसन ने बताया कि सभी पाठ्यपुस्तों के कवर पृष्ठों को भी बदला जाएगा। किताबों को पृष्ठों से अति-उत्थानकारी चित्र को हटा दिया जाएगा और इनकी जगह राष्ट्रीय मूल्यों या आपातकालीन सेवाओं से संबंधित जानकारी दी जा सकती है।

संसोधन के लिए बनाए गए एक्सपर्ट पैनल

बांग्लादेश की सरकार ने 33 किताबों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ की एक समीतियां बनाई है, जिसमें तीन से पांच विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के निर्देशों के अनुसार इन किताबों में संशोधन और समीक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि साल 2022 में शेख हसीना वाली सरकार ने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम पेश किया था। इसे 2023 में 1, 6 और 7 के लिए लागू किया गया था। इसके अलावा क्लास 2,3,8 और 9 में इसका विस्तार भी किया गया था। जिसे अब मौजूदा बांग्लादेश की सरकार ने बदलने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ेंः 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज