नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बांग्लादेश पहुंचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री, कहा ‘अल्पसंख़्यकों पर हो रहे लगातार हमले चिंता का विषय’

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ व्यापक चर्चा की। बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि आज की चर्चा ने हमें अपने आपसी संबंधों को समझने और उनकी समीक्षा करने का अवसर दिया।
06:02 PM Dec 09, 2024 IST | Vyom Tiwari
बांग्लादेश दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे। वहां भारत के विदेश सचिव ने बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीमुद्दीन से मुलाकात की, मुलाकात में  बातचीत के दौरान उन्होंने हिंदू और अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की।

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों ने हाल के घटनाक्रमों पर खुलकर बातचीत करी, उन्होंने कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके हितों से जुड़ी चिंताओं को भी साझा किया। इसके अलावा, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों पर हुए हमलों के बारे में भी गंभीर चर्चा की गई।

भारत मिलकर काम करना चाहता है 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अच्छे, सकारात्मक और फायदेमंद रिश्ते बनाना चाहता है। इसके साथ ही विदेश सचिव विक्रम ने बताया कि भारत बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखता है। बता दे कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए सोमवार को ढाका पहुंचे। यहां उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीमुद्दीन के साथ व्यापार, वीजा पॉलिसी, सीमा पर तनाव, जल-बंटवारा और आपसी हित समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

कृष्ण दास की गिरफ्तारी

भारत और बांग्लादेश के बीच यह बातचीत, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बड़ी मुलाकात है। इस दौरान दोनों देशों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इनमें हिन्दुओं पर हो रही हिंसा और आध्यात्मिक गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के मामले शामिल थे।  चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, और वे अब भी हिरासत में हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से अपील की है कि उनके कानूनी अधिकारों की सुरक्षा की जाए और मुकदमे की प्रक्रिया पारदर्शी हो। उनके केस की अगली सुनवाई 2 जनवरी 2025 को होगी।

एफओसी बैठकें रहेंगी जारी

4 दिसंबर को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि ये बैठकें दोनों देशों के आपसी हितों पर केंद्रित होंगी। इससे पहले सितंबर में, बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और भविष्य में एफओसी बैठकें जारी रखने पर अपनी सहमति जताई थी।

6 दिसम्बर को हुआ मंदिरों पर हमला

ढाका के पास धोर गांव में 6 दिसंबर को एक हिंदू मंदिर, महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर में आग लगने की घटना सामने आई थी। मंदिर के पर्यवेक्षक बाबुल घोष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि हमलावरों ने मूर्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फिर वहां से भाग गए। अल्पसंख्यक समुदायों पर बढ़ते हमलों की यह घटना गंभीर चिंता का कारण बन रही है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Dhaka diplomatic talksHindu temple attacks BangladeshIndia-Bangladesh RelationsKrishna Das arrestreligious violenceVikram Misri Bangladesh visitकृष्ण दास गिरफ्तारीधार्मिक हिंसा बांग्लादेशबांग्लादेश में मंदिर हमलाभारत बांग्लादेश रिश्तेविक्रम मिसरी ढाका दौरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article