नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bangladesh News: बांग्लादेश में फिर हो सकता है तख्तापलट, चीन की शरण में मोहम्मद यूनुस

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की सेना के बीच तनाव बढ़ गया है। देश में सैन्य विद्रोह और सत्ता परिवर्तन का खतरा मंडरा रहा है।
12:22 PM Mar 26, 2025 IST | Sunil Sharma

Bangladesh News: बांग्लादेश को आजादी मिले आज पूरे 55 साल हो गए है, बदकिस्मती से बांग्लादेश का 55वां स्वतंत्रता दिवस राजनीतिक अस्थिरता और उठापटक से भरा हुआ है। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की सेना के बीच तनाव बढ़ गया है। देश में सैन्य विद्रोह और सत्ता परिवर्तन का खतरा मंडरा रहा है, और ऐसे समय में यूनुस आज से चीन के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं।

आज शाम 7 बजे यूनुस करेंगे देश को संबोधित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहम्मद यूनुस आज शाम सात बजे देश को संबोधित करेंगे। हालांकि, बांग्लादेश की सेना उनसे असंतुष्ट दिखाई दे रही है। सेना कई बार यह कह चुकी है कि चुनाव जल्दी कराए जाएं ताकि सैनिक अपने बैरकों में लौट सकें। ऐसे में यूनुस के खिलाफ तख्तापलट की अफवाहें तेज हो गई हैं, हालांकि बांग्लादेश सरकार (Bangladesh News) ने इन अफवाहों को नकारा है।

मोहम्मद यूनुस ने कहा, कुछ लोग झूठी अफवाहें फैला रहे हैं

मोहम्मद यूनुस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर देशवासियों से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर झूठी खबरें फैला रहे हैं ताकि देश में अस्थिरता पैदा की जा सके। उनके मुताबिक, चुनावों के नजदीक आते ही इन अफवाहों का दौर और तेज होगा, और यह सब किसी विशेष समूह द्वारा किया जा रहा है। यूनुस ने इन झूठी बातों और अफवाहों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है, और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने उन्हें इस समस्या से निपटने का आश्वासन दिया है।

चीन की ओर बढ़ते कदम

मोहम्मद यूनुस की सरकार का रुख अब भारत से हटकर चीन की ओर मुड़ चुका है। शेख हसीना के शासन के अंत के बाद बांग्लादेश की विदेश नीति में बड़ा बदलाव देखा गया है, और अब बांग्लादेश चीन के करीब आ गया है। यूनुस का यह दौरा चीन और बांग्लादेश के रिश्तों को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान, उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने का भी कार्यक्रम है, और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। यूनुस पहले "बाओ फोरम फॉर एशिया" सम्मेलन में भाग लेंगे, और चीन ने इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। बांग्लादेश में चीनी राजदूत याओ वेन के अनुसार, यह बांग्लादेश के किसी भी प्रमुख का चीन के साथ अब तक का सबसे महत्वपूर्ण दौरा है।

बांग्लादेशी सेना का यूनुस पर बढ़ता दबाव

बांग्लादेश (Bangladesh News) में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक उथल-पुथल के कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस बीच, बांग्लादेश की सेना भी हाई अलर्ट पर है। सोमवार को सेना ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सूत्रों के अनुसार, सेना मोहम्मद यूनुस को हटाकर सत्ता अपने हाथों में ले सकती है। बांग्लादेश में हुए पिछले तख्तापलट के बाद से सेना ने प्रमुख भूमिका निभाई है, और अब वह चाहती है कि चुनाव जल्दी कराए जाएं ताकि वह अपने बैरकों में लौट सकें। इन सभी घटनाक्रमों के बीच, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यूनुस की सरकार का तख्तापलट हो सकता है।

बांग्लादेश में एक बार फिर हो सकता है तख्तापलट

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेशी सेना (Bangladesh News) यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ कदम उठा सकती है। ढाका में सेना की तैनाती और राजधानी में सैनिकों की गतिविधियां तख्तापलट की अटकलों को और बढ़ा रही हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी सेना की 9वीं डिवीजन की टुकड़ियां राजधानी में तैनात हो रही हैं और धीरे-धीरे राजधानी में प्रवेश कर रही हैं। पिछले साल पांच अगस्त को शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था। हालांकि, चुनावों का वादा किया गया था, लेकिन आठ महीने बाद भी चुनाव नहीं कराए गए हैं। इस देरी के कारण छात्रों का गुस्सा बढ़ गया है, और वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Trump War Plan Leak: अमेरिकी सुरक्षा में बड़ी चूक, यमन हमले की सीक्रेट प्लानिंग लीक

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी X, अनलॉफुल कॉन्टेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप को चुनौती”

Nobel Prize for Trump: ट्रंप को मिलेगा शांति का नोबेल? जानिए क्यों हुई ऐसी मांग

Tags :
Asia newsBangladesh China relationbangladesh india newsBangladesh India relationbangladesh newsChina NewsMohammad YunusMohammad Yunus China visitWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article