नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ISI चीफ क्यों पहुंचे बांग्लादेश, भारत की बढ़ी चिंताएं

ISI के प्रमुख के बांग्लादेश दौरे के बाद भारत की पूर्वी और पूर्वोत्तर सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
01:25 PM Jan 23, 2025 IST | Vyom Tiwari

शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद, बांग्लादेश ने भारत से दूरी बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। अब बांग्लादेश के अधिकारी चीन और पाकिस्तान के साथ मिलकर कई मुद्दों पर बैठकें कर रहे हैं और लगातार दौरे कर रहे हैं। बुधवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख जनरल आसिफ मलिक ढाका पहुंचे। यह पहली बार है, जब दशकों बाद किसी पाकिस्तानी खुफिया प्रमुख ने बांग्लादेश का दौरा किया है।

दुबई के रास्ते ढाका पहुंचे मलिक का स्वागत बांग्लादेश सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर रहमान ने किया। ऐसा माना जाता है कि उनके इस्लामवादियों और पाकिस्तान के साथ कथित संबंध हैं। इस यात्रा के चलते भारत की पूर्वी और पूर्वोत्तर सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे का उद्देश्य बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खुफिया जानकारी साझा करना हो सकता है।

कुछ जानकारों का मानना है कि यह यात्रा भारत के खिलाफ गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश हो सकती है। बांग्लादेश की सेना व्यापार के लिए भारत का विकल्प ढूंढ रही है और इसके लिए वह चीन और पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रही है।

ISI चीफ के बांग्लादेश जानें का कारण?

भारत की सुरक्षा को लेकर जानकार चिंता जता रहे हैं। उनका मानना है कि आईएसआई चीफ मलिक के इस दौरे का मकसद भारत में अशांति फैलाने के लिए एक खुफिया नेटवर्क तैयार करना हो सकता है।

इससे पहले, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और बांग्लादेश सेना के जनरल के बीच भी एक बैठक हो चुकी है। यह नया सैन्य सहयोग उस समय सामने आया जब पिछले साल छात्र आंदोलन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा। यह घटनाक्रम भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है।

भारत को क्यों हो रही टेंशन 

पाकिस्तान अक्सर अपनी सीमा पर आतंकवादियों को बढ़ावा देकर भारत में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता रहता है। अब भारत और बांग्लादेश के बीच सैन्य सहयोग बढ़ने के बाद, यह संभव है कि भारत को बांग्लादेश सीमा पर भी आतंकी गतिविधियों का सामना करना पड़े।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Bangladesh ISI visitBangladesh Pakistan relationsBangladesh political changesChina Pakistan allianceChina Pakistan Bangladesh tiescross-border terrorismIndia security concernsIndia-Bangladesh tensionsISI Chief visit DhakaSheikh Hasina removalआईएसआई प्रमुख ढाका यात्राचीन पाकिस्तान बांग्लादेश संबंधचीन पाकिस्तान सहयोगबांग्लादेश आईएसआई दौराबांग्लादेश पाकिस्तान रिश्तेबांग्लादेश राजनीतिक बदलावभारत सुरक्षा चिंताभारत-बांग्लादेश तनावशेख हसीना हटनासीमा पार आतंकवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article