नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भूकंप से कांपा म्यांमार,बैंकॉक! हजारों लोगों की मौत होने की आशंका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तबाही का वीडियो

थाईलैंड और म्यांमार में आए तेज़ भूकंप से बैंकॉक की 12 मंजिला इमारत गिरी, 43 लोग लापता। महानकोर्न टॉवर हिला, सांगाइंग में पुल टूटा।
03:55 PM Mar 28, 2025 IST | Vyom Tiwari

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार में तेज भूकंप आया, जिससे भारी तबाही मच गई। बैंकॉक के चटुचक इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर मजदूर हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकॉक में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, चटुचक में बनी यह 12 मंजिला इमारत भूकंप के तेज झटकों को सहन नहीं कर सकी और अचानक ढह गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग गिरते ही लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

हजारों लोगों के मरने का अनुमान 

थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप के तेज झटकों से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। बीएनओ न्यूज के मुताबिक, यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि इस भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो सकती है।

राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता मलबा हटाना और हताहतों की सही संख्या का पता लगाना है।

इसी बीच, बैंकॉक से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो के हिलते हुए देखा जा सकता है। भूकंप के दौरान मेट्रो स्टेशन के बाहर लोग घबराकर भागते नजर आए।

तबाही के 3 बड़े मंजर

- म्यांमार में आए भूकंप से सागाइंग टाउनशिप में एक पुल टूट गया। यह शहर देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

- बैंकॉक की मशहूर इमारत 'महानकोर्न' भूकंप के दौरान नाव की तरह हिलती दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- भूकंप के झटकों से बैंकॉक की ऊंची इमारतों के रूफटॉप पूल से पानी नीचे गिरने लगा, जिससे बिल्डिंग के अंदर अफरातफरी मच गई।

कहां था भूकंप का केंद्र ?

म्यांमार के सांगाइंग इलाके में ज़मीन के 10 किलोमीटर नीचे दो चट्टानों के टकराने से भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल के अनुसार, यही इस भूकंप का केंद्र था। इससे पहले, इसी इलाके में हल्का भूकंप भी महसूस किया गया था। म्यांमार में करीब 5 करोड़ लोग रहते हैं, जबकि बैंकॉक की आबादी 1.7 करोड़ है। सांगाइंग क्षेत्र, जहां भूकंप का केंद्र था, वहां लगभग 20 लाख लोग बसे हुए हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Bangkok building collapseBangkok disasterBangkok earthquakeearthquake video viralMyanmar bridge collapseMyanmar earthquakeMyanmar earthquake newsThailand earthquake epicenterThailand earthquake todayThailand metro shakeथाईलैंड तबाहीथाईलैंड में भूकंपबैंकॉक इमारत गिरने की खबरबैंकॉक भूकंपबैंकॉक मेट्रो झटकेभूकंप का केंद्र कहां थाभूकंप का वायरल वीडियोम्यांमार पुल हादसाम्यांमार भूकंपम्यांमार में भूकंप का असर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article