भूकंप से कांपा म्यांमार,बैंकॉक! हजारों लोगों की मौत होने की आशंका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तबाही का वीडियो
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार में तेज भूकंप आया, जिससे भारी तबाही मच गई। बैंकॉक के चटुचक इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर मजदूर हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकॉक में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, चटुचक में बनी यह 12 मंजिला इमारत भूकंप के तेज झटकों को सहन नहीं कर सकी और अचानक ढह गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग गिरते ही लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
Earthquake sum up 3pm (Mynamar/Thailand)
- 7.7 quake hit near Mandalay/Myanmar
- Hundreds of homes collapsed (various Myanmar cities)
- Strong shocks in Thailand + multiple building collapse in Bangkok
- USGS predicts thousands of people dead(Bangkok clips from social media:) pic.twitter.com/kJodTn6BIg
— Florian Witulski (@vaitor) March 28, 2025
हजारों लोगों के मरने का अनुमान
थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप के तेज झटकों से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। बीएनओ न्यूज के मुताबिक, यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि इस भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो सकती है।
राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता मलबा हटाना और हताहतों की सही संख्या का पता लगाना है।
इसी बीच, बैंकॉक से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो के हिलते हुए देखा जा सकता है। भूकंप के दौरान मेट्रो स्टेशन के बाहर लोग घबराकर भागते नजर आए।
तबाही के 3 बड़े मंजर
- म्यांमार में आए भूकंप से सागाइंग टाउनशिप में एक पुल टूट गया। यह शहर देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
#BREAKING A 7.9-magnitude earthquake struck Myanmar, according to the China Earthquake Networks Center.
Neighboring regions, including Thailand and China's Yunnan Province, felt significant tremors. #Myanmar #earthquake pic.twitter.com/qgRHQ7ltjl
— 鳳凰資訊 PhoenixTV News (@PhoenixTV_News) March 28, 2025
- बैंकॉक की मशहूर इमारत 'महानकोर्न' भूकंप के दौरान नाव की तरह हिलती दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
7.7 magnitude earthquake hits Southeast Asia, mainly impacting Myanmar and Thailand.
— Pop Base (@PopBase) March 28, 2025
- भूकंप के झटकों से बैंकॉक की ऊंची इमारतों के रूफटॉप पूल से पानी नीचे गिरने लगा, जिससे बिल्डिंग के अंदर अफरातफरी मच गई।
Earthquake sum up 3pm (Mynamar/Thailand)
- 7.7 quake hit near Mandalay/Myanmar
- Hundreds of homes collapsed (various Myanmar cities)
- Strong shocks in Thailand + multiple building collapse in Bangkok
- USGS predicts thousands of people dead(Bangkok clips from social media:) pic.twitter.com/kJodTn6BIg
— Florian Witulski (@vaitor) March 28, 2025
कहां था भूकंप का केंद्र ?
म्यांमार के सांगाइंग इलाके में ज़मीन के 10 किलोमीटर नीचे दो चट्टानों के टकराने से भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल के अनुसार, यही इस भूकंप का केंद्र था। इससे पहले, इसी इलाके में हल्का भूकंप भी महसूस किया गया था। म्यांमार में करीब 5 करोड़ लोग रहते हैं, जबकि बैंकॉक की आबादी 1.7 करोड़ है। सांगाइंग क्षेत्र, जहां भूकंप का केंद्र था, वहां लगभग 20 लाख लोग बसे हुए हैं।