नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BLA ने पाकिस्तानी दावे को किया खारिज, बोले - झूठ बोल रही पाक सेना, हमारे कब्जे में अभी भी 150 सैनिक

बलूचिस्तान में हाईजैक हुई जफर एक्सप्रेस को लेकर बड़ा सस्पेंस। BLA ने 60 पाक सैनिकों को मारने और 150 को बंधक बनाने का दावा किया, जबकि पाक सरकार अलग ही कहानी सुना रही है।
10:48 AM Mar 13, 2025 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक हुई जफर एक्सप्रेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) और पाकिस्तान सरकार इस मामले में अलग-अलग दावे कर रहे हैं।

BLA का कहना है कि उन्होंने इस हमले में 60 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया और 150 अभी भी उनके कब्जे में हैं। वहीं, पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार का कहना है कि सेना और एयरफोर्स ने ऑपरेशन पूरा कर लिया और सभी सुसाइड बॉम्बर्स को मार गिराया गया है।

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, इस हाइजैक में 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए, जबकि BLA के सभी 33 लड़ाकों को खत्म कर दिया गया। लेकिन, एक चश्मदीद ने दावा किया कि उसने 70-80 शव देखे हैं।

इस पूरे मामले में BLA और पाकिस्तान की सरकार के दावों में बड़ा अंतर है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान और उसकी सेना सच्चाई छिपा रही है?

BLA का क्या कहना है 

बलोच लिबरेशन आर्मी के अनुसार, ट्रेन में कुल 426 लोग सवार थे, जिनमें 214 पाकिस्तानी सैनिक थे। उन्होंने 212 आम नागरिकों को सुरक्षित जाने दिया, लेकिन 150 सैनिक अभी भी उनके कब्जे में हैं। अब तक 60 सैनिक मारे जा चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान आर्मी के हमले में बलोच आर्मी के तीन कमांडर भी मारे गए हैं।

BLA की डेडलाइन 1 बजे होगी खत्म 

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की दी हुई डेडलाइन आज दोपहर 1 बजे खत्म हो रही है। BLA ने साफ कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो ट्रेन में मौजूद सभी 150 पाकिस्तानी सैनिक बंधकों को मार दिया जाएगा।

BLA ने पाकिस्तान सरकार से जेल में बंद 241 बलूच कैदियों की रिहाई की मांग की है। संगठन का कहना है कि पाक सरकार को अपने सैनिकों की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि अब तक उसने कोई बातचीत की पहल नहीं की है।

BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो डेडलाइन खत्म होते ही हर घंटे 5 बंधकों को मार दिया जाएगा। उनका कहना है, "हम जो कहते हैं, वो कर सकते हैं। एक बार फैसला हो गया, तो बदलेगा नहीं। पाकिस्तान के पास सुधार का यह आखिरी मौका है। उसे झूठा प्रोपेगेंडा और फेक नैरेटिव फैलाना बंद करना होगा।"

BLA और पाकिस्तान सरकार के दावे अलग-अलग

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने पाकिस्तान के 60 सैनिक मार गिराए हैं और अब भी 150 सैनिकों को बंधक बनाए हुए है। उनका कहना है कि अगर 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद पाकिस्तान सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो इन सैनिकों को भी मार दिया जाएगा। BLA ने यह भी कहा कि उसने आम नागरिक यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और उन्हें सुरक्षित रिहा कर दिया।

BLA के मुताबिक:  

- कुल यात्री – 426

- पाकिस्तानी सैनिक – 214

- रिहा किए गए यात्री – 212

- मारे गए पाक सैनिक – 60

- बंधक बनाए गए सैनिक – 150

- घायल पाक सैनिक – 63 से ज्यादा

वहीं, पाकिस्तान सरकार की कहानी कुछ और ही है। उसका कहना है कि उसकी सेना ने सभी बलूच लड़ाकों को मार गिराया और बिना किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाए ऑपरेशन पूरा कर लिया। पाकिस्तान सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन में सिर्फ 4 सैनिक मारे गए, लेकिन 21 यात्री भी मारे गए। यानी कुल 25 लोगों की मौत हुई। बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर पाकिस्तान का दावा सच है, तो वह इसे साबित क्यों नहीं कर पा रहा? अगर ट्रेन को आज़ाद करा लिया गया है, तो उसके वीडियो कहां हैं? मारे गए बलूच लड़ाकों के शव कहां हैं? इन सवालों के जवाब पाकिस्तान सरकार के पास नहीं हैं, जिससे पूरी कहानी पर संदेह खड़ा होता है।

पाकिस्तान के दावे क्यों हो रहा शक?

- पाक किस आधार पर 25 मौत की बात कह रहा?

- चश्मदीदों ने 70-80 शव देखने की बात कही है।

- पाकिस्तान किरकिरी से बचने के लिए मौत का आंकड़ा छिपा रहा है?

- क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 ताबूत पहुंचने का दावा किया गया।

चश्मदीदों ने क्या कहा?

- 70-80 शव ट्रेन के बाहर पड़े रहने की बात कही

- कई शव ट्रेन के भीतर भी पड़े थे

- बलूच आर्मी ने हमें सुरक्षित जाने दिया

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Balochistan insurgencyBalochistan train hijackBLA deadlineBLA hostage crisisBLA vs Pakistan armyBLA की डेडलाइनBLA बंधक संकटBLA बनाम पाकिस्तान आर्मीPakistan army operationPakistan military cover-upPakistan train attackPakistan war crimesZafar Express hijackजफर एक्सप्रेस हाईजैकपाकिस्तान आर्मी ऑपरेशनपाकिस्तान का सैन्य षड्यंत्रपाकिस्तान ट्रेन हमलापाकिस्तान युद्ध अपराधबलूचिस्तान ट्रेन हाईजैकबलूचिस्तान विद्रोह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article