नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकी विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रोम के लिए डायवर्ट हुई फ्लाइट

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद रोम के लिए डायवर्ट किया गया। जानें पूरा मामला।
04:46 AM Feb 24, 2025 IST | Girijansh Gopalan

न्यूयॉर्क सिटी से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी डायवर्ट कर दिया गया है। विमान को रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है। यह फ्लाइट AA292 न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

क्या है मामला ?

अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट AA292 को उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली। इसके बाद विमान को सुरक्षा कारणों से रोम की ओर मोड़ दिया गया। यह बोइंग 777-300ER विमान सुबह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। फ्लाइट के बीच में ही धमकी मिलने के बाद इसे रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा, "न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AA292 को संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और स्थिति के विकसित होने पर अपडेट प्रदान करेंगे। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं।"
विमान के रोम पहुंचने के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने जांच शुरू कर दी है। अब तक विमान में किसी के घायल होने या गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है। सभी यात्रियों को फ्लाइट क्रू के मार्गदर्शन में सुरक्षित रखा गया है।

अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा को हाई अलर्ट

इस घटना के बाद इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) पूरी तरह अलर्ट पर है। एविएशन सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आस-पास के फ्लाइट रूट पर नजर रखी जा रही है। यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है।

यात्रियों को क्या हुआ?

फ्लाइट में सवार यात्रियों को सुरक्षा कारणों से विमान में ही रोककर रखा गया है। अमेरिकन एयरलाइंस ने यात्रियों से धैर्य बरतने और सहयोग करने की अपील की है। कंपनी ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को संभाल रही है और यात्रियों को जल्द से जल्द उनकी मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

रोम एयरपोर्ट पर जांच जारी

रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने विमान की पूरी तरह जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि विमान में किसी भी प्रकार के खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Novovirus का नया वैरिएंट GII.17 बना मुसीबत, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानें लक्षण और बचाव

Tags :
american airlinesaviation securityBomb ThreatEmergency Landingflight diversionICAOnew york to delhirome airportअमेरिकन एयरलाइंसआईसीएओआपातकालीन लैंडिंगउड़ान मार्ग परिवर्तनन्यूयॉर्क से दिल्लीबम की धमकीरोम हवाई अड्डाविमानन सुरक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article