• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

America: एलन मस्क ने रद्द करवा दी अमेरिका की सीक्रेट मीटिंग ! व्हाइट हाउस में क्या हुआ?

अमेरिका में चीन को लेकर सीक्रेट मीटिंग की सूचना लीक होने का मामला आया है। इसके बाद क्या हुआ? जानें
featured-img

America Secret Meeting Elon Musk: अमेरिका में चीन को लेकर सीक्रेट मीटिंग को रद्द कर दिया गया। इसकी वजह एलन मस्क को बताया जा रहा है। इस मीटिंग को टॉप सीक्रेट रखा गया था। (America Secret Meeting Elon Musk) मगर मीटिंग की सूचना किसी ने लीक कर दी? इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी नाराज हो गए? व्हाइट हाउस के दो अफसरों को निलंबित होना पड़ा और अमेरिकी चीन को लेकर यह सीक्रेट मीटिंग भी रद्द करनी पड़ गई। क्या है पूरा मामला समझिए...

एलन की एंट्री...सीक्रेट मीटिंग रद्द

एलन मस्क की एंट्री से बवाल का यह मामला एक सीक्रेट मीटिंग से जुड़ा है। अमेरिका में चीन को लेकर एक सीक्रेट मीटिंग बुलाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टॉप सीक्रेट मीटिंग थी। मगर इस मीटिंग की सूचना लीक हो गई। इसके बाद एलन मस्क भी मीटिंग में पहुंच गए। यहीं से बवाल की शुरुआत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीक्रेट मीटिंग की सूचना लीक होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एलन मस्क यहां क्या कर रहे हैं?

व्हाइट हाउस में मच गई हलचल !

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नाराजगी के बाद व्हाइट हाउस में हलचल मच गई। चीन को लेकर होने वाली इस टॉप सीक्रेट मीटिंग को रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मीटिंग की सूचना कैसे लीक हुई? इसकी जांच के आदेश भी दिए गए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आखिर इस टॉप सीक्रेट मीटिंग की सूचना एलन मस्क को किसने दी? फिलहाल इन सभी सवालों के जवाब के लिए जांच जारी बताई जा रही है।

America Secret Meeting Elon Musk

ट्रम्प बोले- एलन वहां क्या कर रहे हैं?

चीन पर अमेरिका में सीक्रेट मीटिंग की सूचना लीक होने से ट्रम्प काफी नाराज हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ट्रम्प को एलन मस्क के सीक्रेट मीटिंग में पहुंचने का पता लगा, तब उन्होंने कहा कि एलन वहां क्या कर रहे हैं? ट्रम्प इस बात से भी नाराज नजर आए कि कौन एलन मस्क को सूचनाएं दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प की नाराजगी के बाद अमेरिका में चीन को लेकर हो रही इस हाई लेवल टॉप मीटिंग को भी रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: मेलोनी के सामने ट्रंप ने बोल दिया ये बड़ा झूठ, प्रेस वार्ता के दौरान कही ये बात

यह भी पढ़ें: चीन पर नरम पड़े ट्रंप के सुर, बातचीत को तैयार, बोले ‘मैं नहीं चाहता लोग सामान खरीदना ही बंद कर दें’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज