सुबह 4:43 पर कांप उठी धरती! अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत तक महसूस हुए झटके
अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में आज सुबह तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक़, यह भूकंप सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन से 75 किलोमीटर नीचे था।
इस भूकंप के झटके भारत के जम्मू-कश्मीर, तिब्बत और बांग्लादेश तक महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर NCS ने इसकी पुष्टि की है।
युक्त राष्ट्र के ह्यूमैनिटेरियन ऑफिस (UNOCHA) का कहना है कि अफगानिस्तान पहले से ही बाढ़, भूस्खलन और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में रहता है। ऐसे झटकों का सबसे ज़्यादा असर उन कमजोर समुदायों पर पड़ता है जो पहले ही कई सालों के संघर्ष और मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं।
अफगानिस्तान में क्यों आते है शक्तिशाली भूकंप?
रेड क्रॉस के मुताबिक, अफगानिस्तान एक ऐसा इलाका है जहां अक्सर तेज़ भूकंप आते हैं। यहां की हिंदू कुश पहाड़ियां भूगर्भीय रूप से काफी सक्रिय मानी जाती हैं, और हर साल यहां कई बार धरती हिलती है। अफगानिस्तान उस जगह पर बसा है जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं। इसी वजह से यहां कई फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें से एक फॉल्ट लाइन हेरात शहर के नीचे से भी गुजरती है।
5.9 तीव्रता का भूकंप कितना खतरनाक?
अफगानिस्तान में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई है। इसे मध्यम से लेकर तेज़ श्रेणी का भूकंप माना जाता है। अगर ऐसा भूकंप किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में आता है, तो जान-माल का काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
इससे पहले ताजिकिस्तान में भी 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। बीते दो दिनों में सेंट्रल एशिया में यह तीसरी बार भूकंप आया है। रविवार को ताजिकिस्तान में दो झटके लगे थे – पहला 6.1 और दूसरा 3.9 तीव्रता का।
म्यांमार में आया था बड़ा भूकंप
कुछ समय पहले म्यांमार में ज़ोरदार भूकंप आया था। इस भूकंप से वहां भारी तबाही हुई। हजारों लोगों की जान चली गई और कई लोग अब भी लापता हैं। भूकंप के झटके थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे। भारत ने म्यांमार की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी थी।