• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीमा पर जंग के साए में अलर्ट मोड पर पंजाब, चंडीगढ़ और अंबाला में फिर गूंजे सायरन

देश के हालात एक बार फिर बेहद गंभीर हो चले हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब आम जनजीवन पर दिखने लगा है। शुक्रवार सुबह से ही चंडीगढ़ और अंबाला में एयर रेड सायरन की आवाज़ें सुनाई दीं, जो...
featured-img

देश के हालात एक बार फिर बेहद गंभीर हो चले हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब आम जनजीवन पर दिखने लगा है। शुक्रवार सुबह से ही चंडीगढ़ और अंबाला में एयर रेड सायरन की आवाज़ें सुनाई दीं, जो ये साफ संकेत दे रही हैं कि हालात सामान्य नहीं हैं। प्रशासन ने तुरंत लोगों को अपने घरों के भीतर रहने की सख्त सलाह दी है। जरूरी न हो तो बाहर निकलने से बचने को कहा गया है।

क्यों बजे सायरन और क्या है खतरे की वजह?

चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से मिली एयर वॉर्निंग के बाद पूरे शहर में सुरक्षा के लिहाज से सायरन बजाए गए। डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने बताया कि आशंका है कि पाकिस्तान एयरपोर्ट जैसे अहम ठिकानों को निशाना बना सकता है। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे न सिर्फ घरों में रहें, बल्कि बालकनी या छत से भी दूर रहें। मोहाली में भी खतरे की घंटी बजी है। सेक्टर 45 और 47 से सटे मोहाली के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। पूरे इलाके में पुलिस और प्रशासन की गश्त लगातार जारी है।

इन जिलों में स्कूल बंद, अलर्ट पर पूरा पंजाब

पाकिस्तान से सटी पंजाब की 532 किलोमीटर लंबी सीमा वाले छह ज़िलों फाजिल्का, पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जालंधर और लुधियाना जैसे बड़े शहरों में भी ब्लैकआउट किया गया। सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। लोगों में हालांकि घबराहट नहीं है, लेकिन सुरक्षा को लेकर सतर्कता पूरी रखी जा रही है।

सेना पर भरोसा, लेकिन तैयार रहना जरूरी

जालंधर की ज़ीरो लाइन पर बसे गांवों में लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें सेना पर पूरा भरोसा है। यहां डर नहीं है।” वाकई, सेना ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया है, लेकिन एहतियात में कोई कमी नहीं रखी जा रही।

देशभर के सीमांत राज्य हाई अलर्ट पर

पंजाब के अलावा राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और गुजरात के बॉर्डर इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी है। एलओसी पर फायरिंग में अब तक 12 से ज्यादा आम नागरिकों की जान जा चुकी है, जबकि 40 से ज्यादा घायल हैं। एयर डिफेंस को फुल एक्टिव मोड पर रखा गया है। आपको बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही फायरिंग में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है और 40 से अधिक घायल हो गए हैं।

India Pakistan Tension

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते देश के सीमावर्ती राज्यों में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से BSF और CRPF को अगले आदेशों तक अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से की बात करते हुए उन्हें हरसंभव स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।

प्रशासन ने की लोगों से अपील

इस बीच लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता से अपील की है कि सभी लोग ब्लैकआउट का पालन करें। किसी भी संदिग्ध वस्तु से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी रिपोर्टिंग में संयम बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

Airstrike On Pakistan: "पूरा देश, सभी धर्म और मुसलमान भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े", युद्ध के हालातों पर बोले मौलाना मदनी

Operation Sindoor: ट्रंप का इशारा साफ..... भारत या पाकिस्तान? अमेरिका किसके साथ खड़ा होगा, जानिए अंदर की बात!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज