नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

World Health Day 2025: इन गलत आदतों के कारण होता है घुटनों में दर्द, जल्द करें सुधार वरना हो सकती है परेशानी

हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। 1948 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) बनने की वजह से मनाया जाता है।
01:00 PM Apr 06, 2025 IST | Jyoti Patel
World Health Day 2025

World Health Day 2025: हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। यह दिन 1948 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) बनने की वजह से हर साल WHO के बनने की तारीख के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मतलब है पूरी दुनिया में लोगों को सेहत के बारे में बताना और जागरूक करना। इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे का थीम है, 'हेल्दी बिगिनिंग्स, होपफुल फ्यूचर', जिसका मतलब है 'स्वस्थ शुरुआत, उम्मीद भरा भविष्य'।

इस दिन को इसलिए मनाते हैं ताकि सरकार, हेल्थ के संगठन और आम लोग सब मिलकर सेहत के बारे में सोचें और सावधान रहें। कहते हैं अगर इंसान स्वस्थ है तो सब अच्छा लगता है, लेकिन अगर सेहत में परेशानी हो तो दूसरी खुशियां भी अच्छी नहीं लगतीं। कई बार लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनकी सेहत के लिए बुरी होती हैं।आज हम आपको बताएँगे किन आदतों के कारण घुटनों में दर्द होता है।

ज्यादा आराम करना

अगर आपके घुटने में थोड़ी चोट लगी है और दर्द हो रहा है, तो आराम करने से चोट वाली जगह के आस-पास के टिश्यू शांत रहेंगे और जल्दी ठीक होने लगेंगे। लेकिन, अगर आप बहुत ज्यादा आराम करते हैं, तो घुटने के आस-पास की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं। इससे जोड़ों पर ज्यादा दबाव पड़ता है और आपकी परेशानी लम्बी खिंच सकती है।

व्यायाम ज्यादा करना

बहुत ज्यादा कसरत करना भी ठीक नहीं है। डॉक्टर कहते हैं कि आराम न करना, बहुत ज्यादा हिलना-डुलना, कसरत करना या जिस काम से चोट लगी है उसे करते रहना गलत है। जैसे, अगर आपको बागवानी करते समय घुटने में दर्द हुआ है, तो कुछ समय के लिए बागवानी करना छोड़ दें, जब तक दर्द पूरी तरह ठीक न हो जाए या आप डॉक्टर को न दिखा लें।

चोट को खुद ट्रीट करना

अपनी चोट का इलाज खुद से करने की कोशिश करना कई बार दर्द को और बढ़ा सकता है। अगर आपके घुटनों में दर्द किसी चोट की वजह से है या कोई पुरानी बीमारी है, तो आपको डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। यह सोचना कि चोट अपने आप ठीक हो जाएगी, गलत है। इससे आपके जोड़ों को लम्बे समय तक नुकसान हो सकता है। नी कैप या चलने वाली छड़ी आपकी मदद कर सकती है, लेकिन अगर आप उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो यह फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 

Tags :
causes of knee painDoctor tells 3 common mistakes that increase knee painghutne ka dardghutne ka dard badhne ke karanhow to get rid of knee painKnee Painknee pain home remediesknee pain home remedies foodKnee Pain MistakeslifestyleWHOWorld health dayWorld Health Day 2025world health day 2025 themeworld health day historyWorld Health Organisationघुटने का दर्दघुटने का दर्द बढ़ाने वाले काम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article