नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

नीता अंबानी 'मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी' में दिखीं रॉयल, जानें इसकी खासियत

हाल ही में, जामनगर में वनतारा के उद्घाटन समारोह में बिजनेवुमन नीता अंबानी ने मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी पहनी थी। आइए आपको इसकी खासियत बताते हैं।
09:08 PM Mar 18, 2025 IST | Pooja

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी का साड़ियों के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई अन्य इवेंट, हमने बार-बार नीता अंबानी का शानदार व रॉयल साड़ी लुक देखा है और यकीन मानिए उनका हर एक लुक और साड़ी बेहद खास होते हैं। नीता के साड़ी कलेक्शन में हर तरह की साड़ी है, जिनमें से एक मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी भी है, जो एकदम रॉयल लुक देती है। बीते दिनों नीता अंबानी जामनगर में वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर 'वनतारा' के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थीं। आइए आपको इस साड़ी की खासियत बताते हैं।

मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी में क्या है स्पेशल?

मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाई जाती है, जो प्योर सिल्क से बनती हैं। रेशम से बनी यह साड़ी वजन में भी काफी हल्की होती है, जिसे कैरी करना भी बहुत आसान होता है। हालांकि, इसका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता है साड़ियों पर बना डिजाइन। जो ट्रेडिशनल बंगाली कला होती है, जिसमें डिजाइन हाथ से बनाए जाते हैं।

मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी की खासियत

हल्की और कंफर्टेबल

प्योर रेशम से बनी मुर्शिदाबाद साड़ी काफी हल्की होती है। इसलिए यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है। ऐसे में अगर आप किसी फंक्शन के लिए यह साड़ी पहनते हो, तो यह अच्छा ऑप्शन है।

ट्रेडिशनल टच

अगर किसी महिला को ट्रेडिशनल साड़ी पहनना पसंद है, तो मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि इसमें बंगाल की बुनाई कला और हैंडमेड प्रिंट्स होते हैं। इनमें फ्लोरल, टेंपल डिजाइन और पौराणिक कथाओं से जुड़े डिजाइन का इस्तेमाल किया जाता है।

ऑफिस के लिए भी है परफेक्ट

मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी न सिर्फ फंक्शन्स के लिए, बल्कि ऑफिस के लिए भी बेहतरीन चॉइस होती है। अगर आप ऑफिस की किसी फेस्टिवल पार्टी या छोटे-मोटे त्योहार के लिए कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, जो दिखने में भी काफी एलिगेंट लगती है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
murshidabad silk sareemurshidabad silk saree specialityNita Ambani murshidabad silk sareeNita Ambani Silk Sareeनीता अंबानीनीता अंबानी मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article