नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Valentine Week 2025: आज से शुरू हुए फरवरी के खास दिन, वैलेंटाइन सप्ताह के हर खास दिन को मनाने की है खास वजह

प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन सप्ताह आने वाला है। दुनियाभर में हर साल फरवरी माह में एक पूरा सप्ताह आशिकों के नाम कर दिया जाता है। इस हफ्ते को वैलेंटाइन वीक कहते हैं।
06:10 PM Feb 07, 2025 IST | Anjali Soni

Valentine Week 2025: प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन सप्ताह आने वाला है। दुनियाभर में हर साल फरवरी माह में एक पूरा सप्ताह आशिकों के नाम कर दिया जाता है। इस हफ्ते को वैलेंटाइन वीक कहते हैं। इस समय पति-पत्नी, दोस्त और परिवार के लोग एक-दूसरे को अपने प्यार का इज़हार करते हैं। बता दें कि वैलेंटाइन वीक की स्टार्टिंग 7 फरवरी से होती हैं, जो कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है। इस बीच रोज डे से लेकर प्रपोज और प्रॉमिस डे समेत तमाम ऐसे दिनों को सेलिब्रेट किया जाता है।

वैलेंटाइन वीक 2025 के हर खास दिन का महत्व

रोज़ डे

सबसे पहले 7 फरवरी को रोज डे मनाते हैं। इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने साथी को गुलाब दिया जाता है। जिसमें लाल गुलाब प्रेम, पीला गुलाब मित्रता, सफेद गुलाब शांति और गुलाबी गुलाब आभार दर्शाता है।

चॉकलेट डे

प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है और अपने प्रिय को चॉकलेट दी जाती है। इसका कारण है कि चॉकलेट लगाव का प्रतीक मानी जाती हैं।

टेडी डे

10 फरवरी को टेडी डे मनाते हैं। इस दिन टेडी बियर गिफ्ट किया जाता है, जो मासूमियत और प्यारे एहसास का प्रतीक है। यह दिन लड़कियों के लिए बहुत खास होता है।

प्रॉमिस डे

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को वादा करते हैं, ईमानदारी और विश्वास की कसमें खाते हैं। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह दिन बेहद खास होता है।

हग डे

वैलेंटाइन डे के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। हग डे पर एक प्यार भरी झप्पी (गले लगाना) प्यार, समर्थन और सुरक्षा का अहसास कराती है। यह दिन दिखाता है कि एक स्नेह भरी झप्पी से हर दर्द मिट सकता है।

किस डे

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन आपका प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है।

वेलेंटाइन डे

सबसे आखिर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं। यह दिन सबसे ज्यादा स्पेशल होता है, इस दिन प्रेमी एक-दूसरे के लिए खास उपहार, फूल और प्यार भरे संदेश देते हैं।

Tags :
Lifestyle Newsvalentine day historyvalentine day kab haivalentine day significancevalentine traditionsValentine WeekValentine Week 2025why celebrate valentine weekलाइफस्टाइल न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article