नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tips For Healthy Hair : बालों में घर पर बनाकर लगाए ये मास्क, एक हफ्ते में दिखेगा जादुई फायदा

हर कोई चाहता है, कि उनके बाल घने काले लंबे हो, लेकिन आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों पर ध्यान दे पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
10:30 AM Jan 04, 2025 IST | Jyoti Patel
Tips For Healthy Hair

Tips For Healthy Hair : हर कोई चाहता है, कि उनके बाल घने काले लंबे हो, लेकिन आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों पर ध्यान दे पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। अच्छे घने मुलायम बालों के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। बालों के लिए बाजार से महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट भी लातें हैं। बावजूद इसके बालों में कोई खास अंतर् नजर नहीं आता है। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही हेयर मास्क बनाने का तरीका बताएँगे। बाल हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है उनके बाल घने लम्बे काले हो।

जैसा कि आप जानतें है, हेयर केयर के लिए नारियल तेल को अच्छा माना जाता है। यह तेल बालों के लिए रामबाण साबित होता है। इससे रूसी से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है साथ ही स्कैल्प इंफेक्शन भी नहीं होने देता है। यह आपके बालों को गहराई से पोषण पहुंचाता है. इससे बाल की चमक, लंबाई में इजाफा होता है साथ ही बाल घने और काले भी बने रहते हैं। वहीं, आप नारियल तेल में कुछ और चीजें भी एड कर लेते हैं, तो फिर इसके लाभ और बढ़ जाते हैं। आइये जानते हैं कैसे तैयार करें नारियल तेल से होममेड हेयर मास्क।

करी पत्ता और नारियल तेल का हेयर मास्क

आप बालों के लिए घर बैठे नारियल के तेल से हेयर मास्क तैयार कर सकतें हैं। करी पत्ते में भी कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं और भरपूर पोषण पहुंचाते हैं। इसके लिए आपको नारियल तेल में कुछ करी पत्ते मिक्स करके गैस पर पका लेना हैं। फिर आप इसे गुनगुना होने के बाद बालों में लगाना हैं। इससे रोजाना लगाने से बाल मुलायम तो बनाते हैं, साथ ही मजबूत भी बनते हैं। इसके अलावा यह बाल को फंगल इंफेक्शन से भी दूर रखता ह। यह सफेद बालों की भी परेशानी को कम कर सकता है।

नारियल तेल और मेथी बीज का हेयर मास्क

नारियल तेल में मेथी के बीज मिलाकर लगाना भी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इन्हे आप नारियल तेल भी मिक्स करके लगा सकते हैं। इसे भी आप नारियल के साथ गरम करके बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इससे स्कैल्प से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं। इसके अलावा बालों का झड़ना और टूटना भी कम होता है।

इन दोनों चीजों को नारियल तेल में मिक्स करके बाल पर लगाने से मुलायम, चमकदार और स्वस्थ दिखेंगे। आप इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं, तो फिर आपको कुछ ही हफ्तों में बालों में अंतर महसूस होने लगेगा। आपको महज एक हफ्ते में अपने बालों में नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़ें : Fennel Seeds Water : सौंफ का पानी पीने से फायदों के साथ-साथ हो सकतें हैं, ये नुकसान

Black Cardamom Benefits : क्या आप जानते हैं ? बड़ी इलायची खाने में जायका बढ़ाने के साथ-साथ इन्फेक्शन से बचाने में हैं फायदेमंद

Healthy Diet : इस एक सूखे मेवे के सेवन से आपकी हड्डियां बनेगी मजबूत, दूर होगी कमजोरी

 

Tags :
coconut oilCoconut oil for Long HairCoconut oil with Curry leaves benefits for long hairCoconut oil with methi seeds for hairhair maskHow to use coconut oil with methi seedsifestyleबालों को लंबा करने का तरीकाबालों को लंबा करने के लिए क्या करें"बालों को लंबा कैसे करें

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article