नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tips For Eyes: अगर सोने से पहले नहीं हटाती आईलाइनर तो हो जाए सावधान, हो सकती हैं ये प्रॉब्लम्स

कई महिलाएं अक्सर रात को आईलाइनर लगाकर सो जाती हैं, जिससे उनकी आंखों पर काफी बुरा असर पड़ता है।
09:00 AM Mar 24, 2025 IST | Jyoti Patel
Tips For Eyes

Tips For Eyes: मेकअप एक कला है, जिसे सही तरीके से करने पर सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन अगर इसे गलत तरीके से किया जाए तो यह न सिर्फ सुंदरता को बिगाड़ देता है, बल्कि कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको आईलाइनर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे। दरअसल, कई महिलाएं अक्सर रात को आईलाइनर लगाकर सो जाती हैं, जिससे उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रात को आईलाइनर लगाकर सोने से आंखों को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

इन्फेक्शन का खतरा

आंखों में सिर्फ आईलाइनर ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह का मेकअप लगाकर सोने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसका कारण यह है कि आईलाइनर में ऐसे रासायनिक तत्व होते हैं जो आंखों के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए, जब भी रात को सोने जाएं, तो मेकअप हटाने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आईलाइनर को जरूर साफ कर लें।

आँखों में हो सकती है जलन

आंखों में आईलाइनर लगाकर सोने से आंखों में चुभन और बेचैनी पैदा हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सोते समय जब आंखें बंद होती हैं, तो आईलाइनर के छोटे-छोटे कण आंखों के अंदर चले जाते हैं, जिससे सुबह तक आंखों में तेज जलन महसूस हो सकती है। कई बार तो आंखों में सूजन भी आ जाती है।

बढ़ने लगते हैं डार्क सर्कल

आजकल, अधिकांश लोग आँखों के नीचे काले घेरों की समस्या से परेशान हैं। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ध्यान दें कि कहीं आप भी रात को आईलाइनर लगाकर तो नहीं सो रहे हैं। इसके कारण भी काले घेरों की समस्या बढ़ रही है। इसलिए, सोने से पहले मेकअप रिमूवर से आँखों का मेकअप साफ करें और फिर चेहरे को क्लींजर से धो लें।

विजन पर पड़ता है असर

कई बार आईलाइनर लगाकर सोने से समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि आँखों की रोशनी तक प्रभावित हो सकती है। आँखें शरीर का सबसे संवेदनशील अंग हैं। इसलिए, यदि लगातार कोई रासायनिक पदार्थ इनमें जाता रहता है, तो यह दृष्टि पर सीधा असर डाल सकता है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
5 major side effects of applying eyeliner at nightBeauty tips Photoseye makeup healtheyeliner side effectsLatest Beauty tips Pprecautions to follow while applying makeupprecautions to take while applying a eyelinerrisks of using eyelinerside effects of applying eyelinerSide effects of using eyeliner

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article