Summer Outfits: गर्मियों में भी दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश, तो ये आउटफिट्स हैं परफेक्ट ऑप्शन्स
Summer Outfits: गर्मियों के मौसम में हर कोई ऐसे आउटफिट्स की तलाश में रहता है, जो कंफर्टबेल होने के साथ-साथ कूल और स्टाइलिश भी दिखें। खासकर लड़कियां अपने लुक्स को लेकर काफी सजग रहती हैं। वहीं, बात जब समर आउटफिट्स की आती है, तो वे कुछ ऐसे ऑप्शन्स की तलाश में रहती हैं, जो उन्हें स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक देने के साथ-साथ गर्मी से भी बचाए रखें।
ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे समर स्पेशल आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप मौके के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। ये आउटफिट्स न केवल आपको गर्मी से बचाए रखेंगे, बल्कि आपको लुक-स्टाइलिश लुक भी देंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
3D एंब्रॉयडरी वाली शॉर्ट ड्रेस
अगर आप गर्मी के मौसम में बाहर जाने का प्लान बना रही हैं, तो इसके लिए आप एक 3D एंब्रॉयडरी वाली शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको एकदम चिक ब्रंच लुक देगा। दरअसल, ऐसी ड्रेस पर स्प्रिंग फ्लोरल एंब्रॉयडरी का डिजाइन होता है, जो काफी लाइट वेटेड और सुंदर लगती है। इसके साथ आप हैट और सैंडल कैरी करेंगी, तो काफी ट्रेंडी लगेंगी।
प्लीटेड सिल्वर बटन जॉर्जेट ड्रेस
प्लीटेड सिल्वर बटन जॉर्जेट ड्रेस गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसका जॉर्जेट फैब्रिक गर्मी में आपको आराम देता है। इसमें शेप में दिखने वाली प्लीट्स में सिल्वर बटन लगे होते हैं, जो काफी क्लासी लुक देता है। इसके साथ ब्लॉक हील्स और क्लच कैरी कर आप काफी एलिगेंट दिखेंगी।
हैंकरचीफ हेम शर्ट ड्रेस
अगर आप गर्मियों के मौसम में बीच पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपके लिए हैंकरचीफ हेम शर्ट ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। ये ड्रेस धूप के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट होती है, जिसका लूज कट और कमर बांधने वाली बेल्ट आपको अच्छी फिटिंग देती है। हालांकि, यह इसका लाइट वेट वाला फैब्रिक होता है, जो आपको गर्मी का एहसास नहीं होने देता।
मेटल बटन वाली फ्रंट शॉर्ट ड्रेस
अगर आप दोस्त या पार्टनर के साथ ब्रंच पर जाना चाहती हैं, तो मेटल बटन वाली फ्रंट शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसका स्लीक मेटल बटन और कंटूर्ड सिल्हूट काफी स्टाइलिश दिखता है। गर्मियों में यह आपको कंफर्टेबल रखने के साथ-साथ स्टाइलिश और कूल लुक भी देता है।
रफल बैंड कॉलर एंब्रॉयडरी ड्रेस
रफल ड्रेस कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। वेकेशन पर जाने के लिए यह एक बढ़िया रहती है, जो आपको क्लासी लुक देती है। इस ड्रेस में छोटी-छोटी कढ़ाई होती है। इसके अलावा, इसके रफल्स बेहद खूबसूरत लगते हैं।
ये भी पढ़ें: