• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गर्मी के मौसम में भी रहना है कूल और फिट, तो रोजाना खाली पेट खाएं ये चीजें

अगर आप गर्मियों के मौसम में भी हेल्दी रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करें, जिनका तासीर ठंडा रहता है।
featured-img

गर्मी के मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है। दरअसल, इस मौसम में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन, खुष्की और लॉ एनर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में खान पान पर भी खास ध्यान देना पड़ता है। अगर आप डाइट को लेकर थोड़ी भी लापरवाही बरतते हैं, तो इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिनका सेवन गर्मी के मौसम में भी आपको फिट रखने में मदद करेगा।

भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स

सुबह की शुरुआत में हमेशा कुछ हेल्दी खाना चाहिए। ऐसे में अगर आप गर्मी के मौसम में भी स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि सुबह की शुरुआत ड्राई फ्रूट्स से करें। इसके लिए आप एक रात पहले 4 बादाम, मुनक्का और अपनी मन पसंद कुछ ड्राई फ्रूट्स पानी में भिगोकर रखें और सुबह उठते ही पानी से निकालकर खा लें। इससे पाचन दुरस्त होता है, दिमाग शांत रहता है और शरीर तंदुरुस्त रहता है।

खीरा

खीरा गर्मियों में पानी की पूर्ति करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। तो अगर आप गर्मी से परेशान हैं और इस मौसम में होने वाली दिक्कतों से बचना चाहते हैं, तो कोशिश करें खाली पेट खीरा खाएं। फायदेमंद होगा।

नींबू पानी

नींबू पानी सामान्य रूप से भी काफी अच्छा होता है। इससे बीपी कंट्रोल में रहता है, साथ ही आप तरोताजा भी महसूस करते हैं। हालांकि, गर्मियों के मौसम में यह विशेषकर लाभकारी होता है। इसके सेवन से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और पेट शांत रहता है।

तरबूज

तरबूज में 90 प्रतिशत तक पानी होता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में लोग इसे चाहकर खाते हैं। दरअसल, इसके सेवन से शरीर की पानी की पूर्ति तो होती ही है, साथ ही एनर्जी भी मिलती है। अगर आप नियमित रूप से तरबूज का सेवन करते हैं, तो इससे डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज