नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Skin Care in Summer: इन गर्मियों में इस तरह करें अपनी ऑयली स्किन की देखभाल

गर्मियों के मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। धूप के साथ-साथ त्वचा से जुडी कई समस्याएं होने लगती हैं।
02:56 PM Mar 23, 2025 IST | Jyoti Patel
Skin Care in Summer

Skin Care in Summer: गर्मियों का मौसम आ रहा है। इस मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। धूप और पसीने के साथ-साथ त्वचा से जुडी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों को गर्मी में मुंहासों और पिम्पल्स की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए हम कई तरह के तरीके अपनाते हैं , लेकिन बावजूद इसके भी फायदा नहीं मिल पाता है। अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिनसे आप अपनी ऑयली स्किन का ध्यान रख सकतें हैं। ये स्किन केयर आपको गर्मियों में ऑयली स्किन से राहत दिलाने में मदद करेगा।

दिन में दो बार करें फेसवॉश

तैलीय त्वचा में सीबम का उत्पादन अधिक होता है, जो त्वचा को चिपचिपा और चिकना बना सकता है। दिन में दो बार धोने से यह अतिरिक्त तेल निकल जाता है। साथ ही गर्मियों में पसीना और धूल-मिट्टी त्वचा पर जमा हो जाते हैं, जिससे रोमछिद्र बंद हो सकते हैं और मुँहासे हो सकते हैं। फेस की सफाई से मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम किया जा सकता है।

टोनर का करें इस्तेमाल

फेस पर टोनर का इस्तेमाल जरूर करें, इससे पीएच लेवल मेन्टेन रहता है। टोनर के इस्तेमाल से स्किन के रोमछिद्रों बंद होते है। जिससे त्वचा चिकनी और मुलायम दिखती है। टोनर फेस से एक्स्ट्रा तेल और गंदगी को हटाता है, जिससे मुँहासे से बचाव होता है।आपको बता दें, कुछ टोनर त्वचा को हाइड्रेट भी करते हैं।

काम करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

यदि आपकी स्किन ऑयली है तो हमेशा हल्का मॉइश्चराइजर ही इस्तेमाल करें। ज्यादा ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के पोर्स को ब्लॉक कर देगा। इसकी वजह से आपको पिंपल्स जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अपने फेस पर कम से कम मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है, खासकर तैलीय त्वचा वालों के लिए। तैलीय त्वचा के लिए "नॉन-कॉमेडोजेनिक" और "ऑयल-फ्री" सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। "मैटिफाइंग" सनस्क्रीन त्वचा को चिपचिपा होने से बचाता है। इसके अलावा ये टैनिंग से भी पाकि स्किन को बचाता है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकले उससे 15-20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं। इसके अलावा अपने चेहरे और गर्दन के लिए कम से कम एक चम्मच सनस्क्रीन का उपयोग करें।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
ake care of oily skinBeauty tips ImagesBeauty tips PhotosLatest Beauty tips PhotographsLatest Beauty tips photosoily skin remove remediesremedies for oily skinSummer skin caresummer skin care tips for oily skin peopletake care of oily skintips to take care of oily skin in easy waysऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीनऑयली स्किन केयर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article