जूते चप्पल भी आपको बना सकते हैं बीमार, जानें कौन सी समस्याओं का हो सकता है खतरा
Shoes and Slippers Affect Your Health: हेल्दी रहने के लिए शारीरिक साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आपने सुना भी होगा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता जरूरी है। हालांकि, कई बार हम छोटी छोटी चीजों को अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से हम बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है चप्पल जूतों को सही ढंग से न पहनना। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए चप्पल जूते भी सही तरीके से पहनने जरूरी होते हैं, क्योंकि इससे भी हेल्थ पर असर पड़ता है।
दरअसल, गंदे जूते चप्पलों को पहनने से बैक्टीरिया, फंगस और वायरस के फैलने का डर होता है। इसके अलावा भी कई तरह की समस्याएं गंदे जूते चप्पलों की वजह से हो सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गंदे जूते चप्पल किस तरह की समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
गंदे स्लीपर्स से हो सकता है फंगल इन्फेक्शन
पैरों में अक्सर फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है, जिसके लिए काफी हद तक गंदे जूते चप्पल जिम्मेदार होते हैं। दरअसल, जब गंदे या फिर गीले स्लीपर्स पहने जाते हैं, तो पैरों में पसीना आने से फंगस जल्दी पनप जाता है, जिससे खुजली हो सकती है।
बैक्टीरिया फैलने का डर
जब आप गीले जूते चप्पल पहनते हैं, तो पैरों की गंदगी और गीलापन बैक्टीरिया फैला देता है। इससे न केवल सिर्फ आपके पैर खराब होते हैं, बल्कि आप पेट की समस्या से भी परेशान हो सकते हैं। दरअसल, जूतों के जरिए ई.कोलाई और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो किसी तरह आपके पेट में चले जाए, तो दिक्कत हो सकती है।
फ्लू और वायरस का डर
वायरल इंफेक्शन होने के कई कारणों में से एक गंदे जूते चप्पल पहनना हो सकता है। दरअसल, पब्लिक प्लेस जैसे मॉल, टॉयलेट और सड़क से आए जूतों में कई तरह के वायरस हो सकते हैं, जो इम्यूनिटी पर असर डालते हैं। इससे फ्लू और वायरल बीमारी तेजी के साथ फैलती है।
इसलिए अगर आप इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि साफ और सूखे जूते चप्पल ही पहनें। गंदे और गीले जूते आपको बीमार बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
.